पटना. अतिक्रमण हटाने के लिए कई एजेंसियों द्वारा चलाया जा रहा विशेष अभियान गुरुवार को भी जारी रहा. आयुक्त कुमार रवि के निर्देश पर शुरू हुए इस तीन दिवसीय अभियान के अंतिम दिन नूतन राजधानी अंचल में सचिवालय हार्डिंग रोड से चित्कोहरा पुल होते हुए पटेल गोलंबर तक अतिक्रमण हटाया गया. साथ ही सैदपुर, बाजार समिति, कांटी फैक्टरी रोड में भी अभियान चलाया गया.
नूतन राजधानी अंचल में गुरुवार को सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चला. इस दौरान सचिवालय हार्डिंग रोड से चित्कोहरा पुल होते हुए पटेल गोलंबर तक अतिक्रमण हटाया चला. अभियान के दौरान आठ ठेला, एक गैस चूल्हा एवं पचीस कुर्सी को जब्त किया गया तथा 4,500 रुपये जुर्माना वसूल की गयी. इस अंचल में अबतक 24,000 रुपये की वसूली गयी है.
वहीं दूसरी ओर कंकड़बाग अंचल में बहादुरपुर कांटी फैक्टरी के नजदीक चलाया गया. इस दौरान एक काउंटर जब्त किया गया तथा 8,500 रुपये जुर्माना वसूल की गयी. अबतक इस अंचल में 13,300 रुपये वसूली हुई है. तीन दिनों में दोनों अंचलों में अभी तक 37,300 रुपये वसूली हुई है. बाजार समिति में अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ फल और सब्जीवालों ने विरोध भी किया जिन्हें बाद में शांत कराया गया. इसके कारण इस क्षेत्र का ट्रैफिक भी लगभग एक घंटे तक बाधित रहा और जाम लग गया.
आयुक्त रवि कुमार ने संबंधित एडीओ और एसडीपीओ को जहां जहां अतिक्रमण हटाया गया है वहां फॉलोअप और अतिक्रमण से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है . संबंधित थानाध्यक्षों को भी निर्देश दिया गया है कि किसी भी स्थिति में पुनः अतिक्रमण न हो तथा यातायात व्यवस्था सुचारू रहे यह सुनिश्चित करें. थानाध्यक्ष अतिक्रमण हटाने का विवरण स्टेशन डायरी में भी अंकित करेंगे.
Also Read: पटना में चला बुलडोजर, शेखपुरा से बकरी मार्केट तक हटा अतिक्रमण, पाटलिपुत्र खेल परिसर के पास तोड़ी झोपड़ियां
यातायात पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान क्षेत्र में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. यातायात नियंत्रण कक्ष द्वारा गुरुवार को कुल 18 वाहनों से 32,000 रुपये जुर्माना के रूप में वसूला गया है. तीन दिनों में अतिक्रमण हटाओ अभियान क्षेत्र में अभी तक कुल 72 वाहनों से 1,27,000 रुपये जुर्माना के रूप में वसूला गया है.