पटना. पथ निर्माण विभाग जून 2024 तक बेली रोड (नेहरू मार्ग) का पटेल भवन से लेकर डाकबंगला चौराहे तक सौंदर्यीकरण करेगा और उसमें हरित पट्टी का विकास करेगा. साथ ही मंदिरी नाला पुनर्विकास की योजना के लिए फिर से निविदा की जायेगी. विदित हो कि इससे पहले इसी साल फरवरी माह में निविदा निकाली गयी थी, जिसमें एकल निविदा के कारण निर्णय बोर्ड मेंबर्स द्वारा लिया जाना था, जिसके परिप्रेक्ष्य में पटना स्मार्ट सिटी की 26वीं निदेशक मंडल बैठक में बोर्ड ने यह फैसला लिया. मंगलवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव सह पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के चेयरमैन अरुनीष चावला की अध्यक्षता में यह बैठक हुई. इसमें कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गये, जिनके बारे में नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने जानकारी दी.
एबीडी एरिया में आने वाले पुलों और फ्लाइओवर के नीचे आनेवाले क्षेत्र का गैबियन और ग्रीन बेल्ट का विकास किये जाने के प्रस्ताव पर मंजूरी दी गयी. इस कार्य को वन विभाग के द्वारा कराया जायेगा.
बैठक में पटना स्मार्ट सिटी को सेल्फ सस्टेनेबल बनाने के लिए आइसीसीसी के विभिन्न कंपोनेंट्स का रेवेन्यू मॉडल बनाने के लिए प्रस्तावित आरएफपी और एनआइटी को प्रकशित करने की स्वीकृति दी गयी. आइसीसीसी के कंपोनेंट्स जैसे वैरिएबल मैसेज डिस्प्ले वीएमडी (वैरिएबल मैसेज डिस्प्ले), पीए (पब्लिक एड्रेसल सिस्टम) ओएफसी को रेवेन्यू मॉडल के अनुरूप दिये जाने को मंजूरी मिली है.
द्वितीय गंगा रिवर बेसिन प्रोजेक्ट के तहत मिले परफॉर्मेंस बेस्ड इंसेंटिव से ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन के ऑटोमेशन को मंजूरी मिली और पंपिंग स्टेशन के आइसीसीसी से एकीकृत किये के जाने के प्रस्ताव पर मंजूरी दी गयी.
Also Read: अररिया से परसरमा NH-327E बनेगा फोरलेन ग्रीनफील्ड हाइवे, छह जिले के लोगों को आवागमन में होगी सुविधा
-
मीठापुर इलाके में कॉमन फैसिलिटी का विकास
-
पटना स्मार्ट सिटी के एबीडी क्षेत्र की ड्रोन टेक्नोलॉजी माध्यम से थ्री डी मैपिंग कर आइट्रिपलसी से एकीकरण
-
पटना जंक्शन के समीप शहरी यातायात को ट्रैफिक इंजीनियरिंग से सुविधायुक्त सुगम बनाना
-
पटना जंक्शन के समीप बन रहे मल्टी मॉडल हब क लिए 30 इ-बस / सीएनजी बस का क्रय
-
घर-घर कचरा उठाव के लिए आवश्यकतानुसार सीएनजी वाहनों का क्रय
-
पटना शहर के स्ट्रीट लाइट के स्वचालन के लिए उसका आइट्रिपलसी से एकीकरण
-
मल्टी मॉडल हब, मौर्या लोक एवं अन्य स्थानों के लिए थ्रीडी एलइडी डिस्प्ले का अधिष्ठापन
-
पटना स्मार्ट सिटी के एबीडी में आने वाले फ्लाईओवर का सौंदर्यीकरण एवं इल्लुमिनेशन
-
मौर्यालोक परिसर का पब्लिक हप्पेनिंग प्लेस की तर्ज़ पर पुनर्विकास
-
गंगा पथ पर स्ट्रीट वेंडिंग जोन एवं उससे जुड़ी सुविधाओं का विकास