भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नौ साल का शासनकाल उपलब्धियों से भरा हुआ है. उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में पूर्ववर्ती रघुवर दास की सरकार में जनता को 22 घंटे बिजली मिलती थी. लेकिन अभी की सरकार में एक रात में 15 बार बिजली कटती है. इसका मतलब है कि किसानों तक बिजली नहीं पहुंच रही है.
इस वजह से किसानों के समक्ष खेती की समस्या है. उक्त बातें उन्होंने भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के तहत बगोदर स्टेडियम में आयोजित कोडरमा लोकसभा स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि झारखंड वन संपदा और खनिज से परिपूर्ण है. इसके बावजूद यहां गरीबी है. जाहिर सी बात है कि राज्य की सरकार इनके उत्थान को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रही है. झारखंड में विकास कार्य के नाम पर सरकार ही लेवी वसूल रही है.
इसके कारण कॉरपोरेट कंपनियां अब यहां से जा रही हैं. माइका उद्योग बंद हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के 19 जिलों में गिरिडीह को भी आकांक्षी जिला माना है, यहां विकास कार्य किया जाना था. लेकिन, यहां भी राज्य सरकार ने विकास में बाधा पहुंचाने का काम किया. उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में पुनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया. इससे पूर्व सांसद अन्नपूर्णा देवी और पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने श्रीमती सिंधिया का स्वागत किया. कलाकारों ने झूमर नृत्य प्रस्तुत किया.
बाबूलाल ने कहा : झारखंड में लूट की सरकार चल रही : भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नौ साल में विकास के कई कार्य हुए है. मजदूर, किसान व गरीब वर्ग को ध्यान में रख कर विकास कार्य किया गया हैं. लेकिन, झारखंड की वर्तमान सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार हावी है. झारखंड में लूट की सरकार चल रही है. कोयला, बालू की लूट हो रही है. कहा कि मोदी सरकार के विकास कार्य से विपक्षी परेशान हैं.
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया गुरुवार शाम में रजरप्पा मंदिर पहुंची. इस दौरान उन्होंने मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा-अर्चना कर मत्था टेका व रक्षा सूत्र बंधवाया.