12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News: नए टर्मिनल एयरपोर्ट पर बढ़े 30 फीसदी यात्री, दिल्ली की फ्लाइट की बुकिंग हुई शुरू

कानपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल से उड़ाने शुरू होने के बाद चल रही बेंगलुरु और मुंबई की विमान सेवा में यात्रियों की संख्या 30% बढ़ गई है. पिछली गर्मियों में पुराने टर्मिनल से 70% यात्री विमान सेवाओं को मिल पा रहे थे.

Kanpur : एयरपोर्ट के नए टर्मिनल से उड़ाने शुरू होने के बाद चल रही बेंगलुरु और मुंबई की विमान सेवा में यात्रियों की संख्या 30% बढ़ गई है. पिछली गर्मियों में पुराने टर्मिनल से 70% यात्री विमान सेवाओं को मिल पा रहे थे. एएआई के सर्वे के मुताबिक यात्रियों की संख्या ऐसी ही रही तो 1 साल के भीतर 15 शहरों में कनेक्टिविटी होगी और नए एयरपोर्ट का विस्तार करना पड़ेगा. नए टर्मिनल में छह विमान एक साथ खड़े हो सकते हैं. इनमें से तीन एप्रॉन बन चुके हैं और 3 एप्रॉन बनाने के लिए जगह छोड़ी गई है.

अमौसी से 40 फीसदी शहरी यात्री करते थे यात्रा

लखनऊ के अमावस्या हवाई अड्डे से यात्रा करने वाले यात्रियों में 40% कानपुर और आसपास के जिलों के होते हैं. घरेलू उड़ान की 12 से 15 विमान सेवाओं में कानपुर और उसके आसपास के जिलों का यही यात्री लोड रहता है. इनमें कानपुर देहात, उन्नाव ,फतेहपुर, जालौन, औरैया, इटावा आदि जिलों के यात्री हैं.

दिल्ली की फ्लाइट बुकिंग हुई शुरू

कानपुर से दिल्ली के लिए एक जुलाई से प्रस्तावित की गई 220 सीटर नई फ्लाइट की टिकट बुकिंग कंपनी ने शुरू कर दी है. दिल्ली से कानपुर आने का टिकट 2999 रुपये तो कानपुर से दिल्ली जाने का टिकट 3199 रुपये में बुक हो रहा था. वैसे पहले यह फ्लाइट 16 जून से प्रस्तावित की गई थी पर एय़र ट्रैफिक व्यस्त होने की वजह से डीजीसीए ने नई सेवा को हरी झंडी नहीं दी थी.

पुराने एयरपोर्ट से स्पाइस जेट की 90 सीटर फ्लाइट चलती थी. पिछले महीने स्पाइस जेट ने मुंबई के बाद एकलौती बची दिल्ली हवाई सेवा को भी अगले फैसले तक बंद कर दिया. अब स्पाइस जेट की कानपुर एयरपोर्ट से कोई सेवा चल नहीं रही है. इंडिगो की जरूर बेंगलुरू और मुंबई की फ्लाइटें नियमित उड़ रही हैं.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें