15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मुजफ्फरपुर में मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से जख्मी लुटेरे ने तोड़ा दम, दो बदमाशों का चल रहा इलाज

मुजफ्फरपुर के कांटी में निजी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में लूट की घटना के बाद फरार चल रहे तीन लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोली मारी थी. इस मुठभेड़ में जख्मी हुए एक बदमाश की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो चुकी है.

Bihar: मुजफ्फरपुर में बीते बुधवार को पुलिस और अपराधियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई थी. सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र की पैगंबरपुर पंचायत के सगहरी में हुए इस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गोली लगी थी. इनमें एक बदमाश की मौत इलाज के दौरान हो गयी है. तीनों बदमाशों की खोज में पुलिस छापेमारी कर रही थी. कांटी में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से लूट के बाद ये तीनों फरार चल रहे थे.

लूट की घटना के बाद पुलिस को थी तलाश

पांच जून को कांटी में एक निजी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में लूट की घटना हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने लगातार छापेमारी की और तीन लुटेरों को गिरफ्तार भी कर लिया था. वहीं तीन बदमाश भागने में सफल रहे थे. इसी बीच बुधवार को दोपहर में पुलिस को सूचना मिली थी कि जो तीन अपराधी फरार हैं वो सिवाइपट्टी में छिपे हैं और तीनों नेपाल भागने की फिराक में हैं. जिसके बाद पुलिस फौरन सक्रिय हो गयी थी.

पुलिस ने मुठभेड़ में मारी थी गोली

पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई शुरू की. सगहरी का चारो ओर से नाकेबंदी कर दिया गया. इसी बीच पुलिस को अपराधियों की बोलेरो दिखी तो बोलेरो को रोकने का इशारा किया. इसी क्रम में पुलिस को देखते ही लुटेरे गाड़ी से उतर कर भागने का प्रयास करने लगे. इस दौरान पुलिस पर 10 राउंड फायरिंग भी बदमाशों ने की.गोली पुलिस की गश्ती वाहन पर लगी. अपनी रक्षा के लिए पुलिस ने भी गोलियां चलायीं थीं. इस दौरान तीनों बैंक लुटेरों को गोलियां लगी थी और पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया था.

एक जख्मी लुटेरे की मौत

औराई के संतोष कुमार उर्फ बैगनमा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. पुलिस ने संतोष समेत तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान ही एक लुटेरे ने दम तोड़ दिया. जबकि बाकी दो जख्मी का इलाज चल रहा है. हथौड़ी का राशिद उर्फ डेविड और औराई का कौशल दास इलाजरत है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें