14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Watch: जब बाइक दौड़ाते नजर आये एमएस धोनी, पीछे बैठे थे श्रीसंत, पुराना वीडियो हुआ वायरल

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में धोनी बाइक दौड़ाते नजर आ रहे हैं. बाइक पर माही के पीछे टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत बैठे हुए हैं.

एमएस धोनी का बाइक प्रेम किसी से छिपा नहीं है. भारत के पूर्व कप्तान के पास उनके रांची फार्महाउस में कुछ बेहतरीन मोटरबाइक्स का संग्रह है. धोनी का एक पुराना वीडियो फिर से सामने आया है, जिसमें उन्हें टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत के साथ सड़कों पर बाइक की सवारी करते देखा जा सकता है. माही का यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. लोग इसे जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं.

सीएसके ने पांचवीं बार जीता आईपीएल का खिताब

एमएस धोनी के लिए फैन्स का प्यार बेमिसाल है. धोनी की दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आईपीएल 2023 के दौरान जिस भी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स का मैच होता था, वह पीले रंग में रंगा नजर आता था. सीएसके ने पांचवी बार आईपीएल का खिताब जीतकर मुंबई इंडियंस के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. धोनी इस सीजन में बल्ले से कुछ खास कमाल तो नहीं दिखा पाये, लेकिन उनकी कप्तानी लाजवाब रही.

Also Read: MS Dhoni आईपीएल से लेंगे संन्यास! सीएसके के एक ट्वीट ने फैंस की अटका दीं सांसें, जानें क्यों
धोनी ने नहीं की संन्यास की घोषणा

ऐसे कयास लगाये जा रहे थे कि धोनी आईपीएल के इस सीजन के बाद शायद संन्यास की घोषणा कर देंगे, लेकिन उन्होंने इसे खारिज कर दिया. आईपीएल फाइनल के समापन के बाद धोनी ने अपने प्रशंसकों को अगले सीजन में वापसी की उम्मीद देते हुए कहा कि वह कड़ी मेहनत करेंगे और सुपर किंग्स के लिए एक और साल खेलने की कोशिश करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि संन्यास लेने का यह एकदम सही समय है.


आईपीएल का एक और सीजन खेलना चाहते हैं धोनी

धोनी ने मैच के बाद प्रस्तुति में कहा कि यदि आप देखें तो यह मेरे रिटायरमेंट की घोषणा करने का सबसे अच्छा समय है. लेकिन इस साल मैं जहां भी खेला हूं, मुझे जितना प्यार और स्नेह मिला, मेरे लिए “बहुत-बहुत धन्यवाद” कहना आसान होगा. लेकिन मेरे लिए मुश्किल काम है अगले 9 महीने कड़ी मेहनत करना और वापस आकर आईपीएल का कम से कम एक और सीजन खेलना. बहुत कुछ शरीर पर निर्भर करता है, मेरे पास फैसला करने के लिए 6-7 महीने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें