अलीगढ़ के अतरौली थाना क्षेत्र में मजार पर चादर चढ़ाने आई महिला की गला दबाकर हत्या करने के मामले में सगे भांजे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. खुलासे में सामने आया है कि 55 वर्षीय महिला अपने 22 वर्षीय सगे भांजे पर शादी का दबाव बना रही थी. इसके लिए महिला ने अपनी पूरी संपत्ति भी भांजे के नाम कर दी थी. लेकिन भांजा शादी करने को तैयार नहीं था. दबाव बनाने पर उसने महिला को रास्ते से हटाने के लिए हत्या कर दी.
14 जून की सुबह महलवार कालेज से आगे जखैरा नहर की तरफ झाड़ियों में एक अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी. अज्ञात महिला के शव के पास थैले से प्राप्त पर्ची में अंकित मोबाइल नम्बर से मृतका की पहचान केसर देवी पत्नी स्वर्गीय कालीचरन निवासी ग्राम बनगढ़ थाना सासनी जनपद हाथरस के रुप में हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका की मृत्यु का कारण गला दबाने से होना पाया गया. जिस सम्बन्ध में मृतका उपरोक्त के परिजन बहन जयाबाई की तहरीर के आधार पर थाना अतरौली पर मुकदमा अपराध संख्या- 379/23 धारा 302/201 भारतीय दंड विधान ते तहत पंजीकृत किया गया .
महिला केसर देवी हर बुधवार को अतरौली के मजार पर आती थी. मजार के आसपास रुककर सुबह को वापस हाथरस लौट जाती थी. बुधवार को महिला का शव झाड़ियों में मिला. पुलिस ने मामले में पड़ताल शुरू की तो सामने आया कि महिला के पति की मृत्यु हो चुकी है. बेटा नागपुर में रहता है और अलीगढ़ के विजयगढ़ में एक भांजा विष्णु रहता है. वह अक्सर अपनी मामी केसर देवी के साथ रहता था. इस बीच महिला की भांजे से नजदीकियां बढ़ने लगी. महिला के पास अधिक संपत्ति देख उसके भांजे के मन में भी लालच आ गया. उसने महिला को शादी का झांसा दिया. महिला भी बहकावे में आकर अपनी पूरी संपत्ति भांजे के नाम कर दी.
आरोपी ने केसर देवी के साथ शादी का झांसा देकर प्रेम संबंध बनाकर मकान एवं प्लॉट का इकरारनामा अपने नाम करा लिया था. जब मृतका ने शादी करने के लिए कहा तो आरोपी लड़ाई झगड़ा करने लगा. घटना वाले दिन आरोपी ने महिला को मियां की मजार अतरौली जात के लिए बुलाया. आरोपी ने स्टेशन रोड नहर के पास गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. शव को झाड़ी में छिपा कर भाग गया था.
Also Read: अलीगढ़ नगर निगम में बिना पेपर के होगा काम , यूपी सरकार का पहला ई – ऑफिस होने जा रहा
मामले में एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि 14 जून को अज्ञात महिला का शव बरामद किया था. शव की शिनाख्त कराई गई. महिला हाथरस की रहने वाली थी. हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमों गठित की गई थी. पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी भांजे का महिला से अवैध संबंध था और संपत्ति के लेकर विवाद चल रहा था. जिसके चलते आरोपी ने घटना को अंजाम दिया.
रिपोर्टः आलोक , अलीगढ़