Indian Railway News: दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल के खड़गपुर-भद्रक सेक्शन में बहानगा बाजार स्टेशन पर दो जून को हुए भीषण रेल हादसे का असर अभी भी दक्षिण पूर्व रेलवे की ट्रेन परिचालन पर देखा जा सकता है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस संबंध में बुलेटिन जारी किया है. इसके मुताबिक खड़गपुर रेल मंडल के खड़गपुर-भद्रक रेलखंड के बहनागा बाजार स्टेशन पर बड़े स्तर पर ट्रैक मरम्मत का काम हो रहा है. इसे लेकर शनिवार, 17 जून को भी 24 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी.
रद्द ट्रेनों की लिस्ट
सूचना के अनुसार 17 जून (शनिवार) को 08411 बालासोर-भुवनेश्वर मेमू स्पेशल, 08031 बालासोर-भद्रक मेमू स्पेशल, 20889 हावड़ा-तिरुपति एक्सप्रेस, 22877 हावड़ा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, 18043 हावड़ा-भद्रक एक्सप्रेस, 08415 जलेश्वर-पुरी मेमू स्पेशल, 18021 खड़गपुर-खुर्दा रोड एक्सप्रेस, 18037 खड़गपुर-जाजपुर क्योंझर रोड एक्सप्रेस, 18045 शालीमार-हैदराबाद इस्ट कोस्ट एक्सप्रेस, 18044 भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस, 18038 जाजपुर क्योंझर रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस , 08032 भद्रक-बालासोर मेमू स्पेशल, 08416 पुरी- जलेश्वर मेमू स्पेशल, 08439 पुरी-पटना स्पेशल, 18022 खुर्दा रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस, 08412 भुवनेश्वर-बालासोर मेमू स्पेशल, 22803 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस, 08011 भंजपुर – पुरी स्पेशल, 08007 शालीमार-भंजपुर स्पेशल, 08008 भंजपुर-शालीमार स्पेशल, 02838 पुरी-संतरागाछी स्पेशल, 22890 पुरी-दीघा एक्सप्रेस, 18046 हैदराबाद-शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस और 12551 एसएमवीटी बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस रद्द रहेंगी.
शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन
17 जून को 08063 खड़गपुर-भद्रक मेमू स्पेशल बालासोर स्टेशन तक ही आयेगी और 08064 भद्रक-खड़गपुर मेमू स्पेशल 17 जून को बालासोर स्टेशन से खड़गपुर के लिए वापसी करेगी.
ट्रेनों का डायवर्जन
17 जून को 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस, 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुडा रोड होकर चलेगी.
2 जून को हुआ था हादसा
मालूम हो कि ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस को लूप लाइन पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे कोरोमंडल एक्सप्रेस के अधिकतर डिब्बे पटरी से उतर गए. उसी समय वहां से गुजर रही तेज रफ्तार बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बों से टकरा कर पटरी से उतर गए. ओडिशा रेल हादसा भारतीय रेल के इतिहास में सबसे खराब ट्रेन दुर्घटनाओं में से एक है. इस हादसे में मरने वालों की संख्या 288 बताई गई. हालांकि, बाद में इसे संशोधित तक 275 का आंकड़ा बताया गया. वहीं, 1100 से अधिक लोग इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए.
Also Read: रेलवे ने बताया रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन का किराया, मिलेंगी दो तरह की सीटें, होंगी ये सुविधाएं