भुवनेश्वर: ओडिशा के पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ के मंदिर में तीन बच्चे सेवादार के लिए चुने गए हैं. इनकी उम्र करीब एक वर्ष है. सबसे खास बात ये है कि इन्हें सिर्फ औपचारिक तौर पर पुरोहित नहीं चुना गया है, बल्कि इन्हें सैलरी भी दी जाएगी. सालाना एक से दो लाख रुपये इन्हें दिए जाएंगे. बालादेब दशमोहापात्रा, एकांशु दशमोहापात्रा एवं एक अन्य. ये तीनों बच्चे जगन्नाथ मंदिर में पुरोहित के तौर पर सेवादार का काम करेंगे.
आधिकारिक तौर पर चुने गए जगन्नाथ मंदिर के सेवादार
जानकारी के अनुसार बालादेब दशमोहापात्रा की आयु 10 महीने है. एकांशु दशमोहापात्रा की उम्र एक साल है और इन्हीं की उम्र के एक अन्य हैं. इन तीनों को सेवादार के रूप में चुना गया है. जगन्नाथ मंदिर के सेवादार के रूप में इन तीनों बच्चों को आधिकारिक तौर पर चुना गया है.
Also Read: ओडिशा: टाटा स्टील के मेरामंडली पावर प्लांट में हादसा, 19 लोग घायल, अस्पताल में कराए गए एडमिट
पुरोहित के तौर पर करेंगे सेवादार का काम
बताया जा रहा है कि परंपरा के अनुसार करीब एक वर्ष से भी कम उम्र के बच्चों को सेवादार के रूप में चयनित किया गया है. इन बच्चों का सिर्फ औपचारिक तौर पर चयन नहीं किया गया है, बल्कि इन्हें सालाना वेतन भी दिया जाएगा. ये पुरोहित के तौर पर सेवादार का काम करेंगे.
Also Read: नहीं होता बालासोर हादसा! ओडिशा रेल हादसे से 2 महीने पहले ही रेलवे बोर्ड ने किया था अलर्ट