13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : पूर्व सीएम रघुवर दास का हेमंत सरकार पर बड़ा हमला, बोले- बिना घूस के पत्ता भी नहीं हिलता

बीजेपी के महा जनसंपर्क अभियान के तहत लोकसभा स्तरीय जनसभा में शामिल होने गुमला पहुंचे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर बड‍़ा हमला बोला है. कहा कि इस सरकार में बिना घूस के पत्ता भी नहीं हिलता है. वहीं, पिछड़ा समाज का हक एवं अधिकार छिन लिया गया है.

गुमला, दुर्जय पासवान : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर बड‍़ा हमला किया है. कहा कि यहां बिना घूस के पत्ता भी नहीं हिलता है. वर्तमान समय में सरकारी कार्यालयों में पहले पैसा दें. तब काम हो रहा है. श्री दास शुक्रवार को ऑडिटोरियम गुमला में आयोजित लोहरदगा लोकसभा स्तरीय जनसभा को संबोधित कर रहे थे. जनसभा में गुमला, लोहरदगा और रांची जिला के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

हेमंत सरकार में पिछड़ों का छिना जा रहा हक और अधिकार

पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में पिछड़ा समाज का हक व अधिकार छिन लिया गया है. राज्य के सात जिलों में आरक्षण शून्य कर दिया गया है. मैं जब झारखंड का सीएम था. तब पिछड़ी जातियों की स्थिति का सर्वे कराने का निर्देश सभी जिला के उपायुक्त को दिया था. लेकिन, जैसे ही हेमंत सोरेन सीएम बने. उन्होंने सर्वे पर रोक लगवा दिया.

राज्य में बिजली की आंखमिचौली से लोग परेशान

उन्होंने कहा कि राज्य में 68 लाख घर है. जिसमें 30 लाख घरों में ही बिजली पहुंच पायी है. आज राज्य की बिजली व्यवस्था किसी से छुपी हुई नहीं है. आंखमिचौली और बिजली कट से लोग परेशान हैं. शहरों में जलापूर्ति ठप है. कहा कि हेमंत सरकार में सांस्कृतिक विरासत, परंपरा एवं संस्कृति को नष्ट किया जा रहा है. लव जिहाद के नाम पर बड़ा खेल हो रहा है. नौकरी देने में हेमंत सरकार पीछे हैं. सहायक पुलिस अबतक स्थायी नहीं हुआ. पारा शिक्षकों के साथ अन्यास हुआ है. रोजगार नहीं है. युवा सड़कों पर भटक रहे हैं.

Also Read: झारखंड : सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों के साथ की बैठक, बोले- योजनाएं कागज पर नहीं, जमीन पर दिखनी चाहिए

2024 के चुनाव के लिए कमर कस लें : सांसद

लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि जनसभा का यह अभियान पूरे देश में चल रहा है. उसी कड़ी में यह कार्यक्रम गुमला में हो रहा है. मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है. केंद्र सरकार विभिन्न प्रकार की योजना संचालित कर रही है. कृषि, मत्स्य एवं पशुपालन के क्षेत्र में गुमला आगे बढ़ रहा है. लोहरदगा संसदीय इलाके में 40 हजार से अधिक पीएम आवास एवं सवा लाख से अधिक शौचालय का निर्माण किया गया है. लोहरदगा बाइपास की स्वीकृति मिल गयी है. गांव-गांव एवं पर्यटक और धार्मिक स्थलों को जोड़ने के लिए सड़क बनी है और अभी भी सड़क बन रही है. नागवंशी राजाओं के गढ़ नवरत्न गढ़ का सुंदरीकरण हो रहा है. भारत माला सड़क गुमला से होकर गुजरने वाली है. रेलवे के लिए गुमला में सर्वे का काम होने वाला है. 2024 के चुनाव के लिए आप सभी अभी से तैयार हो जाये.

सरकारी कामों में भ्रष्टाचार चरम पर है : समीर

राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी की सोच से जनता के लिए कई योजना चल रही है. दूसरी तरफ झामुमो एवं कांग्रेस झारखंड राज्य में शासन कर रही है. लेकिन, ये राज्य को लूटने में लगे हुए हैं. जबकि मोदी की सोच से देश विकास के पथ पर है. बालू पर ग्राम समिति को अधिकार मिलना चाहिए. झारखंड में उग्रवादी एवं अपराधी फिर से पनप रहा है. इसपर अंकुश लगाने के बजाये सरकारी कामों में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है. भाजपा के गुमला जिला अध्यक्ष अनूप अधिकारी ने कहा कि देश आज एक मजबूत हाथ में है. जबकि झारखंड राज्य में लूट मची हुई है. बालू की तस्करी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें