जमुई. बिहार के जमुई में एक शवयात्रा के दौरान एक युवक की हत्या का प्रयास किया गया. शुक्रवार को सिमलतुला थाने गेट के सामने से गुजर रही शवयात्रा में शामिल एक युवक ने साथ चल रहे दूसरे युवक के सिर पर अचानक कुल्हाड़ी से वार कर दिया. कुल्हाड़ी के वार से घायल युवक तड़पता हुआ वहीं गिर गया. इसके बाद शव के साथ श्मसान जा रहे लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. इधर, हमलावर भाग कर थाना पहुंचा और थानेदार के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस के सामने उसने यह भी बताया कि उसने इस कांड को क्यों अंजाम दिया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिमुलतला थाना क्षेत्र के खुरंडा गांव के लालाडीह टोला में लीलो यादव नामक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. गांव के लोग अंतिम संस्कार के लिए उनके शव को लेकर जा रहे थे. शव यात्रा जब थाने के गेट के सामने से गुजर रही थी, तब शवयात्रा में शामिल गांव के ही युवक राजेश उर्फ राजा ने साथ चल रहे दिनेश यादव पर अचानक कुल्हाड़ी से वार कर दिया. लोग कुछ कहते समझते इससे पहले ही राजेश उर्फ राजा भाग कर थाने में जा घुसा.
पुलिस के सामने राजेश उर्फ राजा ने बताया कि दिनेश यादव का अवैध संबंध उसकी पत्नी से है. पत्नी ने दिनेश यादव के कारण उसका जीना मुहाल कर दिया है. इससे आक्रोशित होकर उसने दिनेश यादव की हत्या करने की सोंची और फिर थाने के सामने ही उस पर वार कर दिया. पुलिस ने राजेश उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, घायल दिनेश यादव को इलाज के लिए झाझा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.