Bihar Weather News भीषण गर्मी से परेशान लोग अब इससे निजात के लिए ईश्वर से गुहार लगाने लगे हैं. मौसम वैज्ञानिकों से इतर हम अगर ग्रह नक्षत्रों पर भरोसा करें तो 20 जून के बाद बिहार में झमाझम बारिश हो सकती है. पंडित संजित कुमार मिश्रा की माने तो शुक्ल पक्ष के शुरू होते ही मानसून आगमन के अच्छे लक्षण दिखाई देने लगेंगे. 20 जून के आसपास से अच्छी वर्षा का प्रबल ग्रह योग बन रहा है. संजित मिश्रा कहते हैं कि 6 से 12 जुलाई के आसन्न शुक्र मंगल की युति अच्छी वर्षा कराएगी. कुल मिलाकर जुलाई, अगस्त और सितम्बर में बिहार में अच्छी बारिश होने का ग्रह योग बन रहा है.
भारतीय ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जून से सितंबर महीने के बीच 83 फीसदी बारिश होने की संभावना है. धान की खेती करने वाले किसानों को इस बारिश से पर्याप्त पानी मिलता रहेगा. भीषण गर्मी का हाल मानसून का बेसब्री से इंतजार है. इधर, मौसम वैज्ञानिकों ने मानसून को लेकर पूरी जानकारी साझा कर दी है, लेकिन आज हम आपको वैज्ञानिक दृष्टिकोण नहीं बल्कि ग्रह नक्षत्रों के आधार पर मानसून की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं. शुक्ल पक्ष के शुरू होते ही मानसून के आगमन के अच्छे लक्षण दिखाई देने लगेंगे.