18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस राज्य को दूसरी Vande Bharat Express का मिलेगा तोहफा, पहली बार एक साथ 5 ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे PM Modi

Vande Bharat Express: बेंगलुरु और हुबली-धारवाड़ के बीच शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन चलेगी. इस ट्रेन का परिचालन मंगलवार को नहीं होगा. बाकी सभी दिन यह ट्रेन चलेगी. रिपोर्ट के मुताबिक, वंदे भारत ट्रेन बेंगलुरु के यशवंतपुर रेलवे स्टेशन से शुरू होकर होगी.

Vande Bharat Express: कर्नाटक को आने वाले दिनों में एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. बीते दिन ही नई आठ कार वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बेंगलुरु के क्रांतिविरा सांगोली रायन्ना (KSR, केएसआर) स्टेशन पहुंच गई है. अब 26 जून को पीएम मोदी बेंगलुरु और हुबली-धारवाड़ के बीच चलने वाली इस वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करने वाले हैं. बता दें, यह कर्नाटक के लिए दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी क्योंकि पहले से ही एक वंदे भारत एक्सप्रेस चेन्नई, बेंगलुरु और मैसूरु के बीच चल रही है.

सप्ताह में 6 दिन चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु और हुबली-धारवाड़ के बीच शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन चलेगी. इस ट्रेन का परिचालन मंगलवार को नहीं होगा. बाकी सभी दिन यह ट्रेन चलेगी. रिपोर्ट के मुताबिक, वंदे भारत ट्रेन बेंगलुरु के यशवंतपुर रेलवे स्टेशन से शुरू होकर होगी. अपनी यात्रा में वंदे भारत ट्रेन एक ही सपॉपेज पर रुकेगी. यह ट्रेन में बेंगलुरु और हुबली-धारवाड़ के बीच यात्रा सात घंटे में पूरी कर लेगी. केएसआर बेंगलुरु में एकदम नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के आगमन ने बेंगलुरु और हुबली-धारवाड़ को जोड़ने वाली कर्नाटक की दूसरी हाई-स्पीड ट्रेन के लॉन्च का मंच तैयार कर दिया है.

देश में एक साथ 5 वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन

गौरतलब है कि पीएम मोदी इस महीने देश में एक साथ 5 वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन करने वाले हैं. रेलवे मंत्रालय के मुताबिक, 26 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत भोपाल- इंदौर, भोपाल- जबलपुर, पटना-रांची, बेंगलुरु-हुबली और गोवा-मुंबई का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के लिए पीएम मोदी एक जगह मौजूद रहेंगे, जबकि 4 अन्य जगह वो वर्चुअली ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

Also Read: भारत आ सकता है अमेरिका का खतरनाक प्रीडेटर ड्रोन, सौदे पर लगी मुहर! जानिए क्या है इस ‘हंटर-किलर’ की खासियत

देश में फिलहाल दौड़ रही है 18 वंदे भारत ट्रेन

भारतीय रेलवे की ओर से सबसे पहले वंदे भारत ट्रेन नयी दिल्ली से वाराणसी के बीच चलायी गयी थी. इसके बाद देश के कई राज्यों में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू किया गया. जानिए अभी किन रुटों पर चल रही है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन….

1. नयी दिल्ली से वाराणसी

2. नई दिल्ली से श्री वैष्णो देवी कटरा के बीच चली.

3. गांधीनगर से मुंबई के बीच चलाई गयी

4. नई दिल्ली से हिमाचल के बीच शुरू की गई.

5. वंदेभारत चेन्‍नई से मैसूर

6. वंदेभारत नागपुर से बिलासपुर के बीच चलायी गयी.

7. वंदे भारत ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी

8. वंदे भारत सिकंदराबाद से विशाखपट्टनम

9. मुंबई से सोलापुर

10. मुंबई से शिरडी

11. भोपाल से निजामुद्दीन

12. सिकंदराबाद से तिरुपति

13. चेन्‍नई से कोयंबटूर

14. दिल्‍ली से अजमेर

15. तिरुअंतपुरम से कासरगोड

16. भुवनेश्‍वर से हावड़ा

17. ट्रेन दिल्‍ली से देहरादून

18. न्‍यू जलापाईगुड़ी से गुवाहाटी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें