23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरगाह नोटिस मामला: जूनागढ़ हिंसा में एक की मौत, चार पुलिसकर्मी घायल, 174 लोग हिरासत में लिये गये

Junagadh Violence प्रशासन ने जूनागढ़ के उपरकोट एक्सटेंशन स्थित एक दरगाह को अवैध निर्माण को लेकर नोटिस दिया था. जिसके बाद इलाके लोग इसके विरोध में उतर गये. हजारों की संख्या में लोग प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन पर उतर गये.

गुजरात के जूनागढ़ में बीती रात से ही भारी बवाल जारी है. दरगाह को नोटिस दिये जाने को लेकर भारी विरोध हो रहा है. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी पर हमला कर दिया है. भीड़ ने पुलिस प्रशासन पर पथराव किया, जिसमें डीएसपी समेत चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इधर पथराव में एक नागरिक की मौत भी हो गयी है. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 174 लोगों को हिरासत में ले लिया है.

हिंसा को दबाने के लिए पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोल, एसपी ने घटना के बारे में दी जानकारी

एसपी जूनागढ़ रवि तेजा वासमसेट्टी ने बताया, मजेवाड़ी गेट के पास एक मस्जिद को जूनागढ़ नगर निगम द्वारा 5 दिनों के भीतर दस्तावेज पेश करने का नोटिस दिया गया था. शुक्रवार को वहां करीब 500-600 लोग जमा हुए थे. पुलिस उन्हें सड़क जाम नहीं करने के लिए समझा रही थी. रात करीब 10.15 बजे पथराव किया गया और लोग पुलिस पर हमला करने के लिए आ गए. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया. इस घटना में पुलिस कर्मी घायल हो गये. 174 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया, प्रथम दृष्टया पथराव से एक नागरिक की मौत हुई है लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा. आगे की जांच चल रही है.

भीड़ ने कई गाड़ियों को किया आग के हवाले

दरगाह को नोटिस दिये जाने को लेकर विरोध कर रहे लोगों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस प्रशासन को भी बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. फिलहाल मौके पर भारी तनाव की स्थिति बनी हुई है. इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात कर दिया गया है.

Also Read: गुजरात के पोरबंदर में ISIS मॉड्यूल का भंडाफोड़, महिला सहित 4 को एटीएस ने दबोचा


क्या है मामला

दरअसल प्रशासन ने जूनागढ़ के उपरकोट एक्सटेंशन स्थित एक दरगाह को अवैध निर्माण को लेकर नोटिस दिया था. जिसके बाद इलाके लोग इसके विरोध में उतर गये. हजारों की संख्या में लोग प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन पर उतर गये. गुरुवार और शुक्रवार को पुलिस और भीड़ के बीच जंग जैसी स्थिति बन गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें