27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड रूरल हेल्थ मिशन ने CHO के पद के लिए निकाली बंपर वैकेंसी, बिना परीक्षा दिये होगा चयन

आवेदन करने वालों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग की डिग्री होना अनिवार्य है. इस पद पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को अधिकतम 25000 रुपये प्रति माह मिलेगा

मेडिकल के क्षेत्र में रोजगार की तलाश करने वालों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, झारखंड रूरल हेल्थ मिशन ने 1400 पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. सभी की नियुक्ति कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर अनुबंध के तौर पर होगी. अनुबंध की अवधि 1 साल है. इसके बाद जरूरत के अनुसार कॉन्ट्रैक्ट की सीमा घटायी या बढ़ायी जा सकता है.

क्या है शैक्षणिक योग्यता

इस पद पर आवेदन करने वालों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग की डिग्री होना अनिवार्य है. इस पद पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को अधिकतम 25000 रुपये प्रति माह व कम से कम 15000 रुपये सैलरी मिलेगी. हालांकि, कार्यक्षेत्र में आपके प्रदर्शन के अनुरूप आपकी सैलरी बढ़ायी जा सकती है. वहीं, सरकारी नियमानुसार दिव्यांग स्टूडेंट्स को आयु सीमा में छूट मिलेगी.

किस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कितनी सीटें

कैटेगिरी सीटों की संख्या

अनारक्षित 560

आर्थिक रूप से कमजोर स्टेडेंट्स 140

एसटी 364

एससी 140

बीसी-1 112

बीसी- 2 84

क्या है चयन की प्रक्रिया

आवेदकों का चयन मेरिट बेसिस पर होगा. जिसमें अभ्यर्थियों की बीएससी की फाइनल मार्कशीट के अलावा बीएससी थ्योरी और प्रैक्टिकल की परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर होगा. हर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए अलग अलग मार्क्स तय किया गय है. इसके मुताबिक अनारक्षित और आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए 40 फीसदी अंक रखा गया है. उसी तरह एसटी और एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 32 फीसदी, बीसी 1 के लिए 34 फीसदी, बीसी 2 के लिए 36.5 फीसदी अंक निर्धारित है. जबकि पीजीटी के अभ्यर्थियों को 30 फीसदी अंक होना अनिवार्य है.

किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

आधार कार्ड

जाति प्रमाण पत्र

मैट्रिक से लेकर स्नातक की डिग्री

ड्राइविंग लाइसेंस

आर्थिक रूप कमजोर वर्ग के कागजात

अनुभव प्रमाण पत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें