Severe Heat in Jharkhand: झारखंड में देह झुलसा देने वाली गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. शुक्रवार को राज्य के कुछ जिलों का तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया था. इस भीषण गर्मी में देवघर-दुमका में दो लोगों की मौत हो गई. पहला मामला दुमका के रानीश्वर प्रखंड के आसनबनी का है. वहीं दूसरा मामला मधुपुर का है.
भीषण गर्मी से आसनबनी में वृद्धा की हुई मौत
भीषण गर्मी और लू चलने से आसनबनी में शुक्रवार को 65 वर्षीया वृद्धा की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार शख्स का नाम जयंती मंडल था. बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी के कारण वृद्धा की घर पर ही मौत हो गयी है. इन दिनों भीषण गर्मी व लू चलने से जनजीवन अस्त व्यस्त है. सुबह 9:00 बजे के बाद से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. लू चलने के कारण दिनभर बाजार में भी सन्नाटा छाया रहता है.
मधुपुर में बेहोश मिला था शख्स, इलाज के दौरान मौत
मधुपुर में शहर के स्टेशन रोड में एक 40 वर्षीय युवक शुक्रवार को बेहोशी की हालत में पाया गया. पुलिस और आसपास के लोगों के सहयोग से उसे अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर इलाज के लिए भेजा गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया है. पुलिस ने चिकित्सकों से युवक की मौत के संबंध में जानकारी ली. चिकित्सकों ने बताया कि युवक का खान-पान सही नहीं था. काफी कमजोर हो गया था और वजन भी कम हो गया था. शुक्रवार को धूप के कारण वह बेहोश गया. वहीं इलाज के क्रम में उसकी मौत गयी. पुलिस ने बताया कि शहर के स्टेशन रोड के आसपास युवक बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ मिला था. भीषण गर्मी की चपेट में आकर युवक की तबीयत बिगड़ गयी थी. मामले में पुलिस ने मधुपुर थाना में यूडी केस दर्ज किया है. अज्ञात युवक की पहचान के लिए पुलिस क्षेत्र के लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने की बात कह रही है.
सीजन का अब तक का सबसे गर्म दिन आज, इस दिन आएगा मानसून
मौसम केंद्र के ताजा अपडेट की मानें आज इस सीजन का अब तक का सबसे गर्म दिन रहेगा. यानी आज कल की अपेक्षा ज्यादा गर्मी होगी. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री होगा. इस बीच लगभग 15 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. लू से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. वहीं 19 जून को अधिकतम तापमान गिरकर 41 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 19 जून के बाद से झारखंड में मानसून प्रवेश की अनुकूल परिस्थितियां बन रही है.
Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झुलस रहा है झारखंड, 11 जून तक बढ़ा लू का खतरा, ऐसे करें बचाव