15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बंगाल के दीनहाटा में केंद्रीय मंत्री नीशीथ प्रमाणिक पर हमला, जमकर हुई बमबाजी

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. अब तो केंद्रीय मंत्री पर हमला हो गया है. एक विधायक को भी निशाना बनाया गया. कूचबिहार जिले के दीनहाटा में तृणमूल और भाजपा समर्थकों में जमकर मारपीट हुई. दोनों ओर से बमबाजी भी हुई है.

उत्तर बंगाल के कूचबिहार जिले में केंद्रीय मंत्री नीशीथ प्रमाणिक पर हमला कर दिया गया. कूचबिहार के दीनहाटा में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद जारी स्क्रूटनी के दौरान तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी. इस दौरान जमकर बमबाजी भी हुई. बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री नीशीथ प्रमाणिक और भाजपा के एक विधायक सुकुमार रॉय की कार पर हमला किया गया.

तृणमूल-भाजपा समर्थकों में भिड़ंत

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कूचबिहार में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा समर्थकों में उस वक्त झड़प हो गयी, जब केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नीशीथ प्रमाणिक और भाजपा विधायक सुकुमार रॉय की कार पर साहिबगंज बीडीओ कार्यालय के पास हमला हुआ. भाजपा का आरोप है कि तृणमूल समर्थकों ने केंद्रीय मंत्री की कार पर हमला किया. इसके बाद साहेबगंज के बीडीओ कार्यालय, जहां नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी हो रही थी, दोनों पक्षों में झड़प शुरू हो गयी.

भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजुमदार राज्यपाल से मिले

हिंसा की ताजा घटना दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में हुई हिंसा के दो दिन बाद हुई है. भांगड़ में दो लोगों की मौत हो गयी थी. बंगाल में पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच, बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात की और उन्हें पंचायत चुनाव के दौरान हो रही हिंसा से अवगत कराया.

राज्यपाल ने राज्य चुनाव आयोग को किया तलब

राज्यपाल ने दक्षिण 24 परगना के भांगड़ जाकर स्थिति का आकलन किया. यहां उन्होंने कहा कि बंगाल में हिंसा जल्द से जल्द रुकनी चाहिए. राज्यपाल ने शनिवार को राज्य निर्वाचन आयोग राजीव सिन्हा को भी राजभवन तलब किया. उधर, कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग को संवेदनशील क्षेत्रों में 48 घंटे के भीतर केंद्रीय बलों की तैनाती करने का आदेश दिया था. दूसरी तरफ, राज्य सरकार ने इस आदेश के खिलाफ कोर्ट में अपील दाखिल कर दी.

Also Read: West Bengal News: सीएम ममता बनर्जी का पलटवार, बोलीं- पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें