22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: क्रिकेट इतिहास का सबसे हैरतअंगेज कैच! सुपरमैन बने फील्डर को देख दिग्गज भी रह गए हैरान

Bradley Currie: टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गये एक रोमांचक मुकाबले में ससेक्स ने हैम्पशायर हॉक्स को 6 रनों से करारी शिकस्त दी. इस मैच में ससेक्स के ब्रैड करी ने एक ऐसा अविश्वसनीय कैच पकड़ा जिसकी प्रशंसा सोशल मीडिया पर काफी हो रही है.

Bradley Currie Amazing Catch Video: इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. शुक्रवार को खेले गये एक रोचक मुकाबले में ससेक्स के ब्रैड करी ने हैम्पशॉयर के बैटर बेनी हॉवेल का शानदार कैच पकड़ा, जिसे क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस क्रिकेट इतिहास का ‘ग्रेटेस्ट कैच’ बता रहे हैं. इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई इसका दीवाना हो गया है.

ब्रैड करी ने एक हाथ से लपका शानदार कैच

दरअसल, यह अविश्वसनीय नजारा टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में ससेक्स और हैम्पशायर के बीच खेले गये मैच के 19वें ओवर में देखने को मिला. जब टाइमल मिल्स ने बेनी हॉवेल के स्लॉट में गेंद डाली और हॉवेल ने मिड-विकेट की तरफ एक हवाई शॉट मार दिया. बल्ले और गेंद का कनेक्शन देखकर लग रहा था कि गेंद आसानी से बाउंड्री पार हो जाएगी, लेकिन तभी ब्रैड करी ने हवा में ऐसी छलांग लगाई कि गेंद उनके हाथों में चिपक गई और एक शानदार कैच इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया.

इस कैच को पकड़ने के लिए करी ने काफी लंबी दौड़ लगाई और फिर सही समय पर जम्प भी किया. शायद करी की जगह कोई और फील्डर होता तो ये कैच नहीं बल्कि छक्का होता लेकिन करी ने ये कैच पकड़कर हर किसी को अपना दीवाना बना लिया.

कैच को देखकर दिनेश कार्तिक और बेन स्टोक्स भी हैरान

ब्रैड करी के इस कैच को देखकर दिनेश कार्तिक और बेन स्टोक्स भी रिएक्शन देने से खुद को नहीं रोक पाए. कार्तिक ने इस कैच के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘ये अब तक के सबसे महान कैचों में से एक है. जम्प लगाने से पहले उसने काफी दूरी तय की.’ वहीं, स्टोक्स ने भी इस वीडियो शेयर किया और लिखा, ‘Filth..’ फिलहाल सोशल मीडिया पर इस कैच का वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं. इस बेहतरीन कैच के वीडियो को अब तक तीन मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं इस मैच की बात करें तो ससेक्स ने इस रोमांचक मैच को 6 रन से जीत लिया.


Also Read: ICC ODI World Cup: वर्ल्ड कप के लिए हो जाइए तैयार, शुरू हो रहे हैं क्वालीफायर मुकाबले, देखें पूरा शेड्यूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें