23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: गढ़वा में बालू माफियाओं के हमले में बाल-बाल बचे सीओ, ड्राइवर समेत तीन घायल, एक आरोपी अरेस्ट

अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी करने गए गढ़वा के मझिआंव सीओ पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया. इस दौरान सीओ के ड्राइवर व नौकर सहित तीन को पीटकर माफियाओं ने घायल कर दिया है.

मझिआंव (गढ़वा), मनोज कुमार दूबे: झारखंड के गढ़वा जिले में बालू माफियाओं ने मझिआंव के अंचल अधिकारी (सीओ) रामजी प्रसाद गुप्ता पर हमला कर दिया है. हालांकि वे बाल-बाल बच गए हैं. इसमें सीओ के ड्राइवर व नौकर समेत तीन लोग घायल हो गए हैं. आपको बता दें कि बिना सुरक्षा व्यवस्‍था के सीओ अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी कर रहे थे. इसी दौरान बालू माफियाओं ने उन्हें घेर लिया और हमला कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ आये थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो ने सीओ की निशानदेही पर परसु यादव के पुत्र बबन यादव को गिरफ्तार कर लिया है और बबन यादव व चार अन्य पर नामजद, जबकि 30-40 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी के दौरान हमला

अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी करने गए मझिआंव सीओ पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया. इस दौरान सीओ के ड्राइवर व नौकर सहित तीन को पीटकर इन्होंने घायल कर दिया है. सीओ बाल-बाल बचे हैं. आपको बता दें कि सीओ पर पहले भी हमला हो चुका है.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जहां भीषण गर्मी में भी होता है ठंड का अहसास

घायल आशीष को किया गया रेफर

मझिआंव थाना क्षेत्र के बूढ़ी खाड़ गांव स्थित नदी में चल रहे अवैध बालू खनन व परिवहन के खिलाफ छापामारी करने गये सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता के ड्राइवर एवं नौकर को ग्रामीणों ने जमकर पीटा. इस दौरान सीओ व उनका अंचल गार्ड सूर्यकेश्वर कुमार रवि कुछ दूर होने के कारण बाल-बाल बच गए. पिटाई से घायल सीओ का नौकर पुरहे गांव निवासी मुरारी ठाकुर के पुत्र आशीष कुमार ठाकुर एवं ड्राइवर रविशंकर ठाकुर के पुत्र नितेश कुमार ठाकुर तथा अरविंद प्रसाद विश्वकर्मा के पुत्र वीरेन्द्र विश्वकर्मा का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया, जबकि आशीष की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

फोटो खींचते देख कर दिया हमला

सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि वे छापामारी करने के लिए खरसोता की तरफ से आ रहे थे. इसी दौरान बूढ़ी खाड़ नदी में ट्रैक्टर में अवैध रूप से बालू भरा जा रहा था. फोटो खींचते देखकर काफी संख्या में ग्रामीणों ने हमला कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें