14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PCB अपना चेहरा बचाना चाहता था, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने एशिया कप 2023 पर रखी बेबाक राय

एशिया कप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा हो गयी है. कुल 13 में से केवल चार मुकाबले पाकिस्तान में खेले जायेंगे. जबकि बाकी के सभी मैच श्रीलंका में आयोजित किये जायेंगे. एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ही हाईब्रिड मॉडल को अपनाया है.

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप की मेजबानी पर स्थिति स्पष्ट कर दी है. यह आयोजन 31 अगस्त से शुरू होगा, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका करेंगे. चार मुकाबले पाकिस्तान में होंगे, जबकि बाकी के नौ मुकाबले श्रीलंका में होंगे. भारत अपने मैच श्रीलंका में खेलेगा. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने एशिया कप को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं. लतीफ ने कहा कि एशिया कप का शेड्यूल बीसीसीआई और पीसीबी दोनों के लिए जीत की स्थिति है.

जय शाह को मिली पहचान

राशिद लतीफ ने कहा कि देखा जाए तो एसीसी के अध्यक्ष जय शाह जो बीसीसीआई के महासचिव भी हैं उन्हें अपने प्रयासों को एक पहचान की जरूरत थी. दूसरी ओर मौजूदा चुनौतियों के कारण पीसीबी अपना चेहरा बचाना चाहता है. यह हाईब्रिड मॉडल उसी की देन है. इसमें दोनों देश के बोर्ड की जीत हुई है. हां, इसमें सबसे ज्यादा फायदा श्रीलंका को हुआ है, क्योंकि अधिकतर मुकाबले श्रीलंका में खेले जायेंगे.

Also Read: Asia Cup 2023: Virat Kohli का दिखा अलग स्वैग, तो रोहित ने दिखाएं अपने तेवर, एशिया कप 2023 का प्रोमो जारी
बीसीसीआई और पीसीबी दोनों की जीत

लतीफ ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा कि यह एक विशिष्ट परिदृश्य है. जय शाह जीतना चाहते थे. उन्हें अपने काम के लिए पहचान की जरूरत थी. कहीं न कहीं वह अपनी अंडर-द-बेल्ट रणनीति के लिए मेडल चाहते थे कि उन्होंने एसीसी अध्यक्ष होने के नाते कुछ कार्यक्रम आयोजित किये. इसके अलावा, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) भी एक गंभीर स्थिति में था और उन्हें चेहरे को बचाने और अपनी चुनौतियों से उबरने के लिए एक समाधान खोजने की भी आवश्यकता थी.

श्रीलंका को सबसे अधिक फायदा

लतीफ ने इस परिदृश्य में श्रीलंका को “महत्वपूर्ण लाभार्थी” के रूप में लेबल किया, क्योंकि अधिकांश मैच द्वीप राष्ट्र में आयोजित किये जायेंगे. उन्होंने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान दोनों इसमें सफल रहे हैं. तीसरा लाभार्थी श्रीलंका है, जो लगभग नौ मैचों के साथ टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. अफगानिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश अपनी-अपनी भागीदारी फीस प्राप्त करेंगे, इसलिए यह एक बहुत अच्छी घटना होगी. पाकिस्तान खुश है, भारत खुश है, बांग्लादेश और श्रीलंका भी खुश हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें