नालंदा जिले के पावापुरी थाना क्षेत्र के सकुचीसराय गांव में शुक्रवार की देर शाम अंतरजातीय प्रेम विवाह से नाराज लड़की के परिजनों ने लड़के वालों के घर पर जमकर तोड़फोड़ की. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर भी ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस दौरान पत्थरबाजी में पुलिस का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, होमगार्ड जवान जख्मी हो गया.
बताया जा रहा है कि सकुचीसराय गांव में एक प्रेमी-प्रेमिका के बीच पिछले दो साल से प्रेम चल रहा था. दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों की जाति अलग-अलग होने की वजह से परिजन विरोध कर रहे थे. इसको देखते हुए प्रेमी युगल दो दिन पहले घर से भाग गये. इसके बाद से परिवार वाले दोनों को खोज कर रहे थे. इसी बीच शुक्रवार को प्रेमी ने सोशल मीडिया पर शादी का पोस्ट डाला दिया. इसके बाद लड़की के घर वाले उग्र हो गये और आसपास के लोगों के साथ मिलकर लड़के के घर में जाकर तोड़फोड़ की, जिससे काफी नुकसान हुआ.
लड़के वालों ने पुलिस को लड़की वालों द्वारा की गई तोडफोड की सूचना दी. इसके बाद पुलिस गांव पहुंची और आक्रोशित को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन लड़की के परिजनों ने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया. पुलिसकर्मियों की संख्या बहुत कम थी, जिससे उन्हें पीछे हटना पड़ा. इसके बाद पांच थानों की पुलिस को बुलायी गयी और आरोपितों को पकड़ने के लिए गांव में छापेमारी शुरू कर दी गयी.
Also Read: गोपालगंज में युवती के हाथ-पैर बांधकर पहले की गई हत्या, फिर तेजाब से जला दिया उसका चेहरा
राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रेमी युगल को बिहारशरीफ के एक मोहल्ले से पुलिस ने बरामद कर लिया है. उन्हें शनिवार को कोर्ट में हाजिर करा दिया गया है. लड़की बालिग है, इसलिए 164 का बयान नहीं कराया गया. उन्होंने बताया कि रोड़ेबाजी और तोड़फोड़ के दौरान पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया था, जिन्हें पीआर बांड भरवा कर छोड़ दिया गया है. फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है. एहतियातन गांव में पुलिस गश्ती कर रही है.