बिहार में शराब पीने वालों और माफियाओं पर सरकार के द्वारा लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. मगर, शराब माफिया इससे बचने का एक से बढ़कर एक उपाय निकाल ले रहे हैं. इन बदमाशों की कई हरकतें तो पुलिस को भी आश्चर्य में डाल देने वाली है. बताया जा रहा है कि आरा टाउन थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को भारी मात्रा में एक ट्रक पर लदा हजारों लीटर शराब बरामद किया है. यह शराब टाउन थाना क्षेत्र के बस स्टैंड स्थित मुसहर टोली से मिला है. शराब की कीमत करीब तीन लाख रुपये बतायी जा रही है. बड़ी बात ये है कि शराब पांच साल पहले एक्सीडेंट के बाद पड़े ट्रक में बने सिक्रेट गोदाम में रखा गया था.
छापेमारी टीम का नेतृत्व टाउन थाना के इंस्पेक्टर संजीव कुमार कर रहे थे. पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि ऊपर से कोर्टन कपड़ा रखकर नीचे 1212 बोतल अंग्रेजी शराब छुपाकर रखा गया था. जिसे शनिवार को पुलिस ने बरामद कर लिया. इसे जब्त कर के पुलिस थाना ले गयी. बता दें कि लगभग पांच साल पहले जवाहर टोला के समीप पुल टूट गया था. पुलिस निर्माण के दौरान उस समय एक्सीडेंट किया हुआ यह ट्रक बाधक बन रहा था. बाद में किसी तरह खिंचकर ट्रक को बस स्टैंड मुसहरटोली के पास ले जाकर छोड़ दिया गया. जिस पर कूड़ा करकट भी फेंका जा रहा था. इसी में अपराधियों ने शराब छुपाया था.
Also Read: बिहार: पटना के बेऊर जेल में बंद सृजन घोटाले के आरोपी की अचानक मौत, प्रशासन में मची खलबली
बताया जा रहा है कि बरामद शराब को लेकर पुलिस ने एफआइआर दर्ज करने की तैयारी में है. पिछले पांच साल से इस ट्रक में शराब पड़ा हुआ था. ट्रक की जब जांच पड़ताल पुलिस ने की तो पता चला कि यह ट्रक राजस्थान का है. इस मामले में पुलिस राजस्थान के ट्रक मालिक पर कार्रवाई करने में जुटी हुई है. एफआइआर भी दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही गिरफ्तारी के लिए टीम वहां जायेगी.