बिहार में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक को लेकर तैयारी तेज हो गई है. 23 जून को होने वाली इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी भी शामिल होंगे. रविवार को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने इस बात की जानकारी दी.अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खरगे इस बैठक में शामिल होंगे. इसके लिए दोनों नेता सुबह दस बजे पटना पहुंच जायेंगे। पटना एयरपोर्ट से वे सीधे कांग्रेस पार्टी कार्यालय सदाकत आश्रम आयेंगे. यहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद वे लोग विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए सीएम आवास जायेंगे.
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के पटना आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से दोनों नेताओं का पटना एयरपोर्ट से लेकर प्रदेश कार्यालय तक जगह- जगह पर शानदार स्वागत किया जायेगा. पार्टी कार्यालय में दोनों नेता कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे और उनकी बात सुनेंगे. इसके बाद वे लोग विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेने के लिए सीएम आवास चले जायेंगे. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे केआगमन को लेकर पार्टी कार्यालय में रंगाई-पुताई का काम चल रहा है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 22 जून से पहले पार्टा कार्यालय में रंगाई पुताई का काम पूरा कर लिया जायेगा.
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के पटना दौरे को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्ष से भी बात किया और सभी को 23 जून को पटना में रहने का निर्देश भी दिया है. कहा जाता है कि प्रदेश अध्यक्ष ने सभी जिलाध्यक्षों को राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के पटना आगमन पर तैयारी को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए हैं.