गिरिडीह: यूरोप के वियाना में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा आयोजित विश्व परमाणु वैज्ञानिक काॅन्फ्रेंस में गिरिडीह का कुणाल वर्मा भारत का प्रतिनिधित्व करेगा. कुणाल वर्मा शनिवार को भारत से यूरोप के लिए रवाना हो गया. आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा परमाणु वैज्ञानिकों का एक काॅन्फ्रेंस यूरोप के वियाना में आयोजित किया जा रहा है.
19 जून से 27 जून तक कॉन्फ्रेंस का होगा आयोजन
काॅन्फ्रेंस में यूएनओ के सदस्य देशों के परमाणु वैज्ञानिक भाग लेंगे. 19 जून से 27 जून तक कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा. भारत का प्रतिनिधित्व करने वाला कुणाल गिरिडीह के बक्सीडीह रोड निवासी अशोक वर्मा का पुत्र है. कुणाल की प्रारंभिक शिक्षा कार्मेल स्कूल से हुई है, जबकि हाईस्कूल की पढ़ाई उसने बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल से की. इसके बाद आइआइटी हरिद्वार से उसने बीटेक किया और फिर भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर से एमटेक इन न्यूक्लीयर साइंस में पढ़ाई पूरी की.
Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जहां भीषण गर्मी में भी होता है ठंड का अहसास
परमाणु वैज्ञानिक है गिरिडीह का कुणाल
वर्तमान में वह भारत सरकार के न्यूक्लीयर फ्यूल्स कॉम्प्लेक्स में परमाणु वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत है. 19 जून से 27 जून तक कॉन्फ्रेंस का आयोजन होना है. यहां भारत का प्रतिनिधित्व करने वाला कुणाल गिरिडीह जिले के बक्सीडीह रोड का रहनेवाला है. उसके पिता का नाम अशोक वर्मा है.