24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- पहले दरबारी, दामाद, डीलरों की थी 3डी सरकार, बीजेपी ने किया खत्म

केंद्र की पिछली यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि नौ साल पहले आतंकवादी पाकिस्तान से आते थे और हमारे सैनिकों के सिर काट देते थे.. और केंद्र की कांग्रेस सरकार चुप रहती थी. अब नरेन्द्र मोदी सरकार में भारत ने उरी और पुलवामा में आतंकवादी हमलों का करारा जवाब दिया है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब के बाद हरियाणा में भी एक रैली का आयोजन किया. अपनी रैली में साह ने भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर  जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने आरोप लगाया कि केंद्र में पार्टी के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले हुए हैं.हरियाणा के सिरसा में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार पारदर्शी तरीके से काम कर रही है और उसके विरोधी भी उस पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकते.

कांग्रेस पर जोरदार हमला
अपनी रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर कई आरोप लगाये. हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए शाह ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार दरबारियों , दामाद और डीलरों की 3डी सरकार थी. इस दौरान शाह ने पीएम नरेंद्र मोदी सरकार की कई उपलब्धियां गिनाईं. शाह ने कहा की पीएम मोदी की सरकार मजबूत और निर्णायक है. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस सहित कई दलों के कड़े विरोध के बावजूद मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन राज्य को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करने जैसे फैसले लिए.

केंद्र की पिछली यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि नौ साल पहले आतंकवादी पाकिस्तान से आते थे और हमारे सैनिकों के सिर काट देते थे.. और केंद्र की कांग्रेस सरकार चुप रहती थी. अब नरेन्द्र मोदी सरकार में भारत ने उरी और पुलवामा में आतंकवादी हमलों का करारा जवाब दिया है. शाह ने कहा कि नौ साल में पीएम मोदी ने देश को सुरक्षित बनाया है.

गौरतलब है कि अमित शाह ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के खास मौके पर बीजेपी के प्रचार अभियान के तहत आयोजित गौरवशाली भारत रैली को संबोधित किया. अमित शाह ने सभा में मौजूद लोगों से कहा नौ साल पहले का समय याद कीजिए कांग्रेस पार्टी 12 लाख करोड़ रुपये के घोटालों में लिप्त थी. इन नौ सालों में हमारे विरोधी भी मोदी जी पर भ्रष्टाचार की उंगली नहीं उठा सकते, जिन्होंने पारदर्शी तरीके से सरकार चलाई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें