12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुर में टोल प्लाजा के स्टाफ को पीट-पीट मार डाला, ट्रेन के नीचे शव फेंक भाग गये बाउंसर

भोजपुर जिले के कुलहड़िया टोल प्लाजा के स्टाफ को बाउंसरों ने पीट-पीट कर मार डाला. कुलहड़िया टोल प्लाजा के स्टाफ उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के मनकापुर गांव निवासी 35 वर्षीय बलवंत सिंह पर कथित रूप से चोरी का आरोप लगा था. इसी आरोप में बाउंसर ने लात-घूसों से उसकी पिटाई कर दी.

आरा. भोजपुर जिले के कुलहड़िया टोल प्लाजा के स्टाफ को बाउंसरों ने पीट-पीट कर मार डाला. कुलहड़िया टोल प्लाजा के स्टाफ उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के मनकापुर गांव निवासी 35 वर्षीय बलवंत सिंह पर कथित रूप से चोरी का आरोप लगा था. इसी आरोप में बाउंसर ने लात-घूसों से उसकी पिटाई कर दी. बाउंसरों ने उसे तब तक पीटा, जब तक उसकी मौत ना हो गयी. बाउंसरों को इससे भी मन नहीं भरा, तो हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए अधमरे हालत में बलवंत सिंह को ट्रेन के अंदर फेंक दिया. घटना भोजपुर जिले के कोईलवर थाना इलाके की है.

टोल कर्मी ने मोबाइल में कैद की तस्वीर

इस पूरी घटना को टोल प्लाजा के दूसरे स्टाफ ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. बलवंत सिंह को मरा हुआ मान जब बाउंसर वहां से चले गये तो स्थानीय लोगों की मदद ये बाउंसरों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल बलवंत सिंह को इलाज के लिए ले जाने का प्रयास हो ही रहा था कि उसने दम तोड़ दिया. टोल कर्मी की बेरहमी से पिटाई करते बाउंसरों की तस्वीर वहां काम करने करनेवाले कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है, जो अब वायरल हो रहा है.

जांच में जुटी पुलिस

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर संज्ञान लेते हुए हरकत में आयी बिहार पुलिस मौके पर पहुंची. पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. पुलिस टोल प्लाजा के स्टाफों से पूछताछ कर रही है. अब तक बाउंसरों की पहचान नहीं हो पायी है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. पुलिस का कहना है कि वो जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें