राजस्थान आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का नया दौर शुरू हो गया है. राजस्थान में एक रैली के दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला किया. अब कांग्रेस की ओर से वार पर पलटवार आ रहा है. कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी और उसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल झूठ बोलते हैं.
केजरीवाल पर कांग्रेस का पलटवार
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के भाषण पर राजस्थान सरकार के मंत्री प्रताप खाचरियावास ने जवाबी हमला किया है. उन्होंने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल को झूठ बोलने का तमगा तो मिलना ही चाहिए. अपनी ईमानदारी की बात तो बहुत करते थे लेकिन 50 करोड़ खर्च कर अपने लिए बनवाए महल के बारे में कुछ नहीं कहते. पूरा देश सवाल कर रहा है, केजरीवाल को इस पर जवाब देना चाहिए . उन्हें राजस्थान में एक भी वोट नहीं मिलेगा.
केजरीवाल ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
गौरतलब है कि राजस्थान में आम आदमी पार्टी की एक रैली में शामिल होने आये दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वसुंधरा राजे की सरकार के दौरान अशोक गहलोत उनपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते थे. वहीं कांग्रेस की सरकार में जब अशोक गहलोत सीएम बने तो सचिन पायलट ने कई बार उनसे वसुंधरा राजे को गिरफ्तार करने की मांग की, लेकिन सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मैं उन्हें गिरफ्तार नहीं करूंगा क्योंकि वह मेरी बहन की तरह हैं.
#WATCH | Rajasthan: Both the parties (Congress and BJP) are involved in corruption. During Vasundhara Raje's govt, Ashok Gehlot used to accuse them of corruption, today when Ashok Gehlot's govt came to power, Sachin Pilot kept asking him to arrest Vasundhara Raje but Ashok Gehlot… pic.twitter.com/r9sf8NI0m3
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 18, 2023
AAP राजस्थान की सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव
अपनी रैली के साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया कि राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अपनी पूरी जोर लगाएगी. पार्टी प्रदेश के सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. सीएम केजरीवाल ने कहा कि पार्टी नेता जनाधार बढ़ाने की कोशिश में हैं. गौरतलब है कि इसी साल के अंत में राजस्थान विधानसभा का चुनाव होने वाला है. प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस को चुनाव में आम आदमी पार्टी से भी कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.