ICC ODI World Cup 2023: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 2023 वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर अभियान की शुरुआत से पहले बड़ा झटका लगा है. प्रैक्टिस सेशन के दौरान वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी यानिक कारिया के चेहरे पर चोट लगने के कारण नाक में फ्रैक्चर हो गया है. हालांकि, 30 वर्षीय कारिया को टीम से बाहर नहीं किया गया है. वह टीम के साथ जिम्बाब्वे में रहेंगे और कुछ दिनों के बाद उनकी चोट का फिर से आकलन किया जाएगा.
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है. ट्वीट में लिखा, ‘यानिक कारिया को आज अभ्यास के दौरान चेहरे पर चोट लगी और उनकी नाक में फ्रैक्चर हो गया. वह जिम्बाब्वे में वेस्टइंडीज टीम के साथ रहेंगे और कुछ दिनों में उनका फिर से आकलन किया जाएगा. वेस्टइंडीज उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है और जल्द ही उनका स्वागत करने के लिए तत्पर है.’ बता दें कि कारिया वर्ल्ड कप क्वालीफायर वार्म-अप मैचों में काफी शानदार फॉर्म में दिख रहे थे. उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ 4/46 विकेट लिए और फिर यूएई के खिलाफ चार विकेट हासिल किए थे. ऐसे में कारिया के बाहर होने से वेस्टइंडीज टीम को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
Yannic Cariah was struck in the face today in training and suffered a nasal fracture. He will remain with the West Indies team in Zimbabwe and be reassessed in a few days. WI wish him a speedy recovery and look forward to welcoming him back soon #MenInMaroon pic.twitter.com/tNWkn1r5dr
— Windies Cricket (@windiescricket) June 17, 2023
गौरतलब है कि कारिया ने पिछले साल अगस्त में अपना वनडे डेब्यू किया था और अब तक आठ मैचों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. जिसमें उन्होंने अपनी लेगस्पिन गेंदबाजी से 9 विकेट हासिल किए हैं और चार पारियों में एक अर्धशतक सहित 66 रन बनाए हैं. उन्हें कैरेबियन में शीर्ष स्तर पर खेलने का एक दशक से अधिक का अनुभव है. जबकि उन्होंने दो टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम को परेशान किया था.
बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम 18 जून को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर में यूएसए के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी. इसके बाद टीम का सामना ग्रुप ए में नेपाल, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड से होगा.
Also Read: Virat Kohli: 1000 करोड़ के पार पहुंची विराट कोहली की नेट वर्थ, जानिए कहां-कहां से कितनी होती है कमाई