बिहार: बेगूसराय में प्रशासन की लाख कड़ाई के बाद भी गोलीबारी का सिलसिला लगातार जारी है, जिससे जिले के विभिन्न इलाके में दहशत का माहौल बना रहता है. बीती रात बेखौफ अपराधियों ने पंचायती के लिए बुला कर उपसरपंच के पति को गोली मार कर घायल कर दिया. घटना साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के साहेबपुरकमाल पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर-दो की है. घायल स्थानीय निवासी बंगाली प्रसाद यादव के पुत्र चंदेश्वरी यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां समाचार भेजे जाने तक गोली पीठ में फंसी हुई है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रात में पैसा लेन-देन का पंचायत करने के लिए महेश तांती ने उसे बुलाया. इसी दौरान कैलू यादव के पुत्र अमित यादव नाम का अपराधी पीठ में गोली मार कर फरार हो गया. गोली लगते ही मौके पर हड़कंप मच गया. इसके बाद आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि गोली मारने वाले अपराधी अमित यादव संदिग्ध प्रवृत्ति का है. कुछ दिन पहले ही शराब मामले में जेल से वापस आया है. उसने उपसरपंच के पति को ही जेल भेजने का जिम्मेदार मार कर गोली मारी है.
Also Read: बेगुसराय में भीषण गर्मी के कारण चमगादड़ों की हो रही मौत, देखने नहीं पहुंच रहे अधिकारी
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि रात में पंचायत करने के दौरान अमित कुमार यादव द्वारा उपसरपंच के पति चंदेश्वरी यादव को गोली मारने की सूचना मिली. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी ने बताया कि थाना द्वारा घटना का सत्यापन किया गया. आरोपित अमित कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. फिलहाल दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मुख्य आरोपित को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है, ताकि लोग भयमुक्त वातावरण में जीवन यापन कर सकें.