रांची. दूसरे ट्रायल रन वंदे भारत एक्सप्रेस को पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-8 से सुबह सात बजे रवाना किया गया. इस बार वंदे भारत को पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस के पीछे-पीछे ले जाया गया. रांची तक ट्रायल रन के दौरान ट्रेन की स्पीड कहीं 61 तो कहीं 110 किमी प्रति घंटे की रही. रांची से ट्रेन दोपहर 3.55 बजे खुली और रात 9.50 बजे पटना पहुंची. संभव है कि पटना-हटिया वंदे भारत का उदघाटन 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. रांची स्टेशन पर मुख्य समारोह होगा.
सप्ताह में छह दिन चलेगी यह ट्रेन
रेलवे सूत्रों के अनुसार इस ट्रेन की समय-सारिणी तय कर ली गयी है. दूसरी बार सफल ट्रायल के बाद अब रेलवे बोर्ड से ट्रेन चलाने की हरी झंडी मिलेगी. इसके बाद समय-सारिणी की घोषणा की जायेगी. सूत्रों के अनुसार यह गाड़ी सप्ताह में छह दिन (मंगलवार को छोड़ कर) चलेगी. इस बार के ट्रायल रन में गया व दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के अधिकारियों को भी शामिल किया गया था. पटना से सात बजे खुलकर ट्रेन ठीक आठ बजकर 11 मिनट पर गया पहुंच गयी. पटना से गया के बीच कई जगह ट्रेन को काशन नहीं मिल पाया. इसके कारण ट्रेन की गति को 110 से अधिक नहीं की गयी.
23 मिनट विलंब से पहुंची वंदे भारत ट्रेन
रांची. पटना-रांची-पटना वंदे भारत का रविवार को दूसरा ट्रायल किया गया. रविवार को यह ट्रेन दिन के एक बजे के बजाय 23 मिनट विलंब से रांची स्टेशन पहुंची. पांच मिनट रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो में रुकने के बाद ट्रेन हटिया स्टेशन के लिए प्रस्थान कर गयी. फिर यह ट्रेन शाम में 3.55 बजे हटिया स्टेशन से खुलने के बाद रांची स्टेशन में थोड़ी देर रुकी और फिर पटना के लिए प्रस्थान कर गयी. प्लेटफार्म में पहुंचने पर ट्रेन के सभी डिब्बों को बंद कर रखा गया था, ताकि आम लोग ट्रेन के अंदर प्रवेश नहीं कर सकें.
Also Read: Vande Bharat Express: पटना- रांची वंदे भारत एक्सप्रेस की कई कमियां आयी सामने, आज फिर होगा ट्रायल
पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
27 जून को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाये जाने की संभावना है. रांची रेलवे स्टेशन में मुख्य समारोह होगा. हालांकि, बीते दिन रविवार को दूसरे ट्रायल रन के दौरान रांची स्टेशन में यात्रियों ने बाहर से ही कोच के अंदर का नजारा देखा. रांची व हटिया स्टेशन में यात्रियों ने बाहर से ही कोच के अंदर का नजारा खिड़की से देखा. वहीं लोगों ने ट्रेन के साथ सेल्फी व फोटो भी लिया.