13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदर्शनकारी पहलवानों ने शुरू की Asian Games की तैयारी, मैट पर शुरू किया अभ्यास

प्रदर्शनकारी पहलवानों ने एशियाई खेलों के ट्रायल्स की तैयारी के लिए अपने कई साथियों के साथ अभ्यास शुरू कर दिया जिससे सोनीपत स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) का केंद्र इन दिनों फिर से गुलजार हो गया है.

प्रदर्शनकारी पहलवानों ने एशियाई खेलों के ट्रायल्स की तैयारी के लिए अपने कई साथियों के साथ अभ्यास शुरू कर दिया जिससे सोनीपत स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) का केंद्र इन दिनों फिर से गुलजार हो गया है. भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के प्रमुख चेहरों में से एक विनेश फोगाट ने नौ जून को अभ्यास के लिए केंद्र का दौरा किया था, जबकि उनकी चचेरी बहन गीता फोगाट ने भी ट्रायल के अभ्यास के लिए मैट पर उतरी.

गीता फोगाट ने भी शुरू किया अभ्यास

गीता ने नवंबर 2021 में गोंडा में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के बाद मातृत्व अवकाश  लिया था और वह अब प्रतिस्पर्धी कुश्ती में वापसी कर रही है.  उनके साथ उनके पति पवन सरोहा भी हैं, जो खुद भी पहलवान हैं. गीता की छोटी बहन संगीता भी अपने पति और तोक्यो खेलों के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया के साथ इस केंद्र में हैं.

लंबे समय से मैट पर नहीं उतरे थे पहलवान

महिला पहलवान आम तौर पर लखनऊ में साइ केंद्र में राष्ट्रीय शिविर के लिए इकट्ठा होती हैं, लेकिन बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन के मद्देनजर, इसे उत्तर प्रदेश की राजधानी से बाहर कर दिया गया. साइ के एक सूत्र ने कहा, ‘विरोध प्रदर्शन करने वाले पहलवान लंबे समय से मैट से दूर हैं. फिलहाल ये पहलवान ज्यादातर समय जिम में बिता रहे हैं. संगीता भी ‘स्ट्रेंथ बिल्डिंग’ पर भी काम कर रही हैं.’ इस अधिकारी ने कहा, ‘विनेश नौ जून को ही इस परिसर में आ गयी थी. गीता भी नियमित रूप से आ रही हैं. ऐसा लगता है कि परिसर में सामान्य स्थिति लौट रही है.’

अगस्त में ट्रायल का किया अनुरोध

बजरंग और उनके जोड़ीदार जितेंद्र किन्हा ने पहले ही साइ के बहालगढ़ केंद्र में अभ्यास शुरू कर दिया है, जहां पुरुषों की फ्रीस्टाइल और ग्रीको रोमन पहलवानों के लिए साल भर राष्ट्रीय शिविर का आयोजन होता है. पहलवानों ने शुक्रवार खेल मंत्रालय से संपर्क कर शारीरिक फिटनेस हासिल करने का हवाला देते हुए एशियाई खेलों के ट्रायल को अगस्त में  कराने का अनुरोध किया था. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने सभी खेल संघों से 30 जून तक खिलाड़ियों की सूची मांगी है। पहले से तय समय सीमा के मुताबिक आईओए को सभी भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों के नाम 15 जुलाई तक ओसीए को भेजने होंगे. आईओए ने हालांकि कुश्ती के मामले में एशिया ओलंपिक परिषद (ओसीए) से संपर्क कर 10 अगस्त तक का समय मांगा है.

Also Read: Watch: बेन स्टोक्स के चक्रव्यू को नहीं भेद पाएं उस्मान ख्वाजा, देखिए कैसे हुए आउट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें