19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की न्यायपालिका पर छह लाख से अधिक मुकदमों का बोझ, हाइकोर्ट में 37 केस 30 साल से अधिक समय से लंबित

झारखंड हाइकोर्ट में 37 वैसे केस है, जो 30 साल से अधिक समय से लंबित हैं. इसमें सिविल के 36 व क्रिमिनल के एक केस शामिल हैं. हाइकोर्ट में कुल लंबित मामलों की संख्या 85,688 हैं.

देश में न्याय तक पहुंच प्रदान करने के मामले में उत्तर भारत के राज्यों की स्थिति चिंताजनक है. इसी क्रम में झारखंड की न्यायपालिका पर भी वर्तमान में छह लाख से अधिक मुकदमों (6,03,870) का बोझ है. हर दिन मुकदमों की संख्या में वृद्धि हो रही है. वहीं अदालतों द्वारा मुकदमों का निष्पादन भी हो रहा है. कुछ अपवादों को छोड़ दिया जाये, तो लोगों को न्याय पाने के लिए निचली अदालतों में वर्षों तक इंतजार करना पड़ता है.

झारखंड हाइकोर्ट में 37 वैसे केस है, जो 30 साल से अधिक समय से लंबित हैं. इसमें सिविल के 36 व क्रिमिनल के एक केस शामिल हैं. हाइकोर्ट में कुल लंबित मामलों की संख्या 85,688 हैं. इसमें सिविल के 37,916 व क्रिमिनल के 47,772 केस शामिल हैं. हाइकोर्ट में चीफ जस्टिस सहित 20 न्यायाधीश कार्यरत हैं. एक न्यायाधीश पर लगभग 4284.4 केस का भार है. वहीं राज्य भर के सिविल कोर्ट में 5,18,182 मुकदमें लंबित हैं, जिसमें सिविल के 87,688 तथा क्रिमिनल के 4,30,494 शामिल हैं.

सिविल कोर्ट में 30 वर्षों से अधिक समय से लंबित 370 केस हैं, जिसमें सिविल के 133 व क्रिमिनल के 237 केस शामिल हैं. सिविल कोर्ट में 506 न्यायिक अधिकारी हैं. एक न्यायिक पदाधिकारी पर करीब 1024 केस का भार है. ये आंकड़े नेशनल ज्यूडिशियल डाटा ग्रिड (एनजेडीजी) ने जारी किये हैं.

राज्य भर के सिविल कोर्ट की स्थिति

जिला लंबित मुकदमे

बोकारो 20802

चतरा 20716

पलामू 33664

देवघर 26838

धनबाद 61841

दुमका 13658

जमशेदपुर 47416

गढ़वा 18782

जिला लंबित मुकदमे

गिरिडीह 42754

गोड्डा 19415

गुमला 10886

हजारीबाग 38474

जामताड़ा 7165

खूंटी 4883

कोडरमा 15920

लातेहार 9515

लोहरदगा 6139

पाकुड़ 6863

रामगढ़ 14966

रांची 68054

साहिबगंज 10207

सरायकेला 8218

सिमडेगा 4010

चाईबासा 6996

कुल केस 518182

मुकदमों के मामले में रांची जिला अव्वल, सिमडेगा सबसे नीचे

मुकदमों के मामले में रांची अव्वल नजर आ रहा है. यहां सर्वाधिक 68,054 मुकदमें लंबित हैं. दूसरे स्थान पर धनबाद जिला है, जहां 61,841 मामलों की सुनवाई चल रही है. 47,416 मुकदमों के साथ जमशेदपुर तीसरे स्थान पर है. यदि चाैथा स्थान देखा जाये, तो गिरिडीह (42,754 केस) का नंबर आता है, जबकि सबसे कम 4010 मुकदमा सिमडेगा में लंबित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें