आलिया सिद्दीकी पहली बार डिजिटल मंच पर दिखाई दी हैं. उन्होंने सलमान खान के विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री ली है. एक्ट्रेस यहां खुद की पहचान बनाने आई हैं.
आलिया इस बात का तहे दिल से शुक्रियादा करती कि नवाज़ुद्दीन ने बिग बॉस ओटीटी में उनके जाने के फैसले का पूरी तरह सपोर्ट किया और साथ ही बच्चों को घूमाने की बात भी कही. जिससे वो अपने करियर पर फोकस कर सकें.
आलिया कहती हैं, ”मैं हमेशा से एक खुशमिजाज इंसान रही हूं, लेकिन जीवन की अपनी एक कहानी होती हैं. एक महिला के तौर पर मैं एक एक्ट्रेस, एक एंटरप्रेन्योर और प्रोड्यूसर रही हूं… लेकिन मेरी पहचान हमेशा एक स्टार वाइफ के तौर पर रही है. जब किसी रिश्ते में इज्जत ना हो, तो वो रिश्ता अपने आप ही कमजोर हो जाता है, लेकिन दुख की बात है कि यही आपकी पहचान भी बन जाती है.”
बिग बॉस, आलिया की जिंदगी में एक पहचान वापस लाने का सबसे अच्छा अवसर हैं. आलिया कहती हैं कि, ‘केवल मैं ही जानती हूं कि इन 19 सालों में मैंने क्या झेला है. लेकिन मैं कभी भी घड़ी को पीछे नहीं मोड़ूंगी, बस मेरे पास भगवान के दिए हुए दो प्यारे बच्चे हैं. उसी समय, जब आपको पता चलता है कि कोई भी आपकी बात नहीं सुन रहा है, तो कहीं न कहीं आपको अपनी आवाज सुनाने की जरूरत है. आज मुझे मेरा वजूद, मेरी पहचान वापस चाहिए.’
आलिया ने कहा कि वह अपनी जिंदगी को नए सिरे से शुरू करना चाहती हैं. उन्होंने कहा, “मैं अपने जीवन से एक परेशान विवाह की छाया को मिटाना चाहती हूं. इसलिए मैं यहां बिग बॉस में हूं. जहां सिर्फ मेरी पहचान हैं, जिसे किसी और के नाम की जरूरत नही, सिर्फ मैं और मैं बस.”
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में, आलिया विभिन्न मीडिया रिपोर्टों में दिखाई दे रही हैं, यह सब तब शुरू हुआ जब उन्होंने नवाजुद्दीन, उनके भाई और उनकी मां के खिलाफ मामले दर्ज किए. उन्होंने तलाक के समय नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था.