17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्सीडेंट फ्री होगी कावड़ यात्रा, चार राज्यों ने मेरठ में किया मंथन, गृह सचिव- डीजीपी ने दिये ये निर्देश

कावड़ यात्रा की समन्वय बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार, दिल्ली सरकार, हरियाणा और उत्तराखंड सरकार के पुलिस एवं प्रशासन के उच्च पदाधिकारियों ने भाग लिया.

लखनऊ. कावड़ यात्रा को लेकर सरकार ने सुरक्षा आदि को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं. कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश के गृह सचिव संजय प्रसाद की अध्यक्षता में सोमवार को मेरठ में समीक्षा सह समन्वय बैठक का आयोजन किया गया. इसमें उत्तर प्रदेश सरकार, दिल्ली सरकार,हरियाणा और उत्तराखंड सरकार के पुलिस एवं प्रशासन के उच्च पदाधिकारियों ने भाग लिया. लंबी चली इस बैठक में पड़ोसी राज्यों से बेहतर समन्वय स्थापित करने के साथ ही ट्रैफिक डायवर्जन, पार्किंग, कांवड़ शिविर, स्वास्थ्य के लिए प्लान तैयार किया गया. इस कावड़ यात्रा को एक्सीडेंट फ्री बनाने के लिए सभी ने अपने-अपने विचार दिए.

राज्यों ने अपनी- अपनी तैयारी का किया प्रस्तुतीकरण

प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजीपी विजय कुमार ने संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि सीएम के निर्देश पर कांवड यात्रा को संपन्न कराने के लिए मेरठ बैठक का आयोजन किया गया है. इसमें एडीजी कानून व्यवस्था उत्तराचंल, एडीजी कानून- व्यवस्था हरियाणा और आइजी दिल्ली, सीपी (ट्रैफिक)दिल्ली के साथ तैयारियों पर चर्चा की गई. कांवड़ यात्रा से जुड़े रेंज और जिलों के पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्र में यात्रा की तैयारियों का प्रजेंटेशन दिया.

ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर विशेष तैयारी

गृह सचिव ने कहा कि सौहार्दपूण और सुरक्षित वातावरण में कांवडियों को पर्याप्त सुविधा देते हुए यात्रा को संपन्न कराना ही उद्देश्य है. इसमें अनुभवी अधिकारियों की मदद ली जा रही है. ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर विशेष तैयारी की गई है. पार्किंग,कांवड़ियों के लिए शिविर, विद्युत व्यवस्था, टायलेट और साफ- सफाई आदि पर विस्तार से चर्चा की गई है. चिकित्सा शिविर और एंबुलेंस पर्याप्त होंगी. सड़कों की मरम्मत भी कराई जा रही है.

डीएम मेरठ के साथ किया रुट निरीक्षण

जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा ने कांवड़ यात्रा को लेकर मेरठ पहुंचे डीजीपी विजय कुमार और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को कावड़ यात्रा के रूट की जानकारी मैप के जरिए दी. दोनों अधिकारियों ने कांवड़ यात्रा के रूट का निरीक्षण किया. हरियाणा-दिल्ली-उत्तराखंड के आला अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे.इस बैठक से पहले जिलाधिकारी ने मीणा ने भी आगामी कांवड यात्रा की तैयारियो के संबंध में बैठक की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें