19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के बड़े बिल्डर गब्बू सिंह के खिलाफ ED ने दर्ज किया केस, 100 करोड़ से अधिक टैक्स चोरी का है आरोप

करोड़ों रुपए के टैक्स चोरी के मामले में बिल्डर गब्बू सिंह की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. टैक्स चोरी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने बिहार के बड़े बिल्डर गब्बू सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. बिल्डर गब्बू सिंह पर 100 करोड़ रुपये से अधिक के टैक्स चोरी का आरोप है.

पटना. करोड़ों रुपए के टैक्स चोरी के मामले में बिल्डर गब्बू सिंह की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. टैक्स चोरी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने बिहार के बड़े बिल्डर गब्बू सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. बिल्डर गब्बू सिंह पर 100 करोड़ रुपये से अधिक के टैक्स चोरी का आरोप है. टैक्स चोरी और अवैध लेन-देन के मामले की जांच कर रही ईडी की टीम ने गब्बू सिंह की गोविंदा कंस्ट्रक्शन कंपनी पर साल 2022 में छापेमारी की थी.

31 ठिकानों पर हुई थी रेड

पिछले साल गब्बू सिंह की कंपनी गोविंदा कंस्ट्रक्शन में छापेमारी हुई थी. इनकम टैक्स और ईडी की टीम ने गब्बू सिंह के पटना, नोएडा और झारखंड के ठिकानों पर रेड की थी. रेड के दौरान कई अहम दस्तावेज जांच एजेंसी के हाथ लगे थे. इस दौरान 100 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी का मामला सामने आया था. उसी मामले में ईडी ने बिल्डर गब्बू सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है. कहा जा रहा है कि आने वाले समय में जांच तेज होने के बाद गब्बू सिंह मुश्किल में पड़ सकते हैं और टैक्स चोरी के इस बड़े मामले में कई और लोगों के ऊपर भी ईडी की गाज गिर सकती है.

नेताओं से रहे हैं करीबी रिश्ते

बिल्डर गब्बू सिंह बिहार के सियासी गलियारे में जाना माना नाम है. गब्बू सिंह बिहार के कई नेताओं के करीबी हैं. बिल्डर और होटल कारोबारी गब्बू सिंह हालांकि राजनीतिक तौर पर वह बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं है, लेकिन बिहार के कई नेताओं के वो बहुत खासम खास माने जाते हैं. सूत्रों की मानें तो आयकर जांच में यह बात सामने आयी है कि गब्बू सिंह ने नेताओं और कुछ ब्यूरोक्रेट्स के साथ करोड़ों का ट्रांजेक्शन किया है. इस संबंध में आयकर की टीम को इसके अहम सुराग मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें