18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MP Election 2023 : ‘शिवराज आएंगे लेकिन विपक्ष में’, जानें क्या बोले कांग्रेस नेता कमलनाथ

MP Election 2023 : कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश के सम्मानित नागरिकों ने आपको 2018 में भी विपक्ष में ही भेजा था. आप खरीद-फरोख्त की कुर्सी पर बैठे हैं. जानें कांग्रेस ने सीएम शिवराज पर कटाक्ष करते हुए क्या कहा

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले ही भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे पर कटाक्ष करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. ताजा बयान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ का सामने आया है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर कटाक्ष किया और लिखा कि शिवराज जी, सुना है, आप जनता से कह रहे हैं कि चुनाव के बाद आप फिर से आने वाले हैं… सबको पता है कि हां, आप आने वाले हैं, लेकिन विपक्ष में….

आगे कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश के सम्मानित नागरिकों ने आपको 2018 में भी विपक्ष में ही भेजा था. आप खरीद-फरोख्त की कुर्सी पर बैठे हैं. जनता आपको सही जगह पहुंचाने वाली है. वह भी इस तरह कि जनादेश को धनादेश से खरीदने के बारे में आप और आपकी पार्टी सोच भी ना सके…जय मध्य प्रदेश…जय मध्य प्रदेश की जनता..

‘श्री महाकाल लोक’ गलियारे को लेकर कटाक्ष

यही नहीं कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा की प्रदेश सरकार पर उज्जैन स्थित प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में ‘श्री महाकाल लोक’ गलियारे के निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि इस घोटाले से उज्जैन ही नहीं, बल्कि समूचा राज्य पूरे देश में कलंकित हुआ है. आपको बता दें कि ‘श्री महाकाल लोक’ गलियारे की छह प्रतिमाएं इस साल 28 मई की दोपहर आयी तेज आंधी की वजह से गिरकर टूट गई थीं. ये टूटी प्रतिमाएं वहां स्थापित सप्त ऋषियों में से छह की हैं जो करीब 11 फुट ऊंची थीं.

Also Read: मध्य प्रदेश: विधानसभा चुनाव से पहले कमलनाथ के गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा में बीजेपी ने लगाई सेंध!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 11 अक्टूबर को 900 मीटर लंबे ‘श्री महाकाल लोक’ गलियारे के पहले चरण का लोकार्पण किया था. कुल 856 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना के पहले चरण में ‘श्री महाकाल लोक’ को 351 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में स्थित है। यहां देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.


230 सीटों में से 114 सीटों पर कांग्रेस ने दर्ज की थी जीत

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव में 230 सीटों में से 114 सीटों के साथ कांग्रेस सबसे बड़े दल के रुप में उभरकर सामने आयी. वहीं भाजपा ने 109 सीटों पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनायी लेकिन मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के वफादार कई विधायकों के भाजपा में चले जाने के बाद कांग्रेस सरकार गिर गयी और शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकार फिर से बनी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें