14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवहर: भीषण गर्मी से हाल बेहाल, मरीजों से पटा सदर अस्पताल

सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में सोमवार को सदर अस्पताल में पर्ची काउंटर और ओपीडी में मरीजों काफी भीड़ देखी गई. पर्ची काउंटर पर पर 1:30 बजे तक करीब 563 मरीजों की पर्ची काटी गयी. ओपीडी में मौजूद डॉक्टर अनवर जमील ने बताया कि भीषण गर्मियों की वजह से तापमान बढ़ गया है. जिसके कारण ज्यादा मरीज आ रहे हैं.

शिवहर: पिछले कई दिनों से मौसम की बेरुखी और लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से पूरे जिले के लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. इंसान से लेकर पशु-पक्षी तक परेशान है. इतनी जल्दी गर्मी से राहत मिलने का आसार भी नजर नहीं आ रहा है. हालांकि सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में सोमवार को सदर अस्पताल में पर्ची काउंटर और ओपीडी में मरीजों काफी भीड़ देखी गई. पर्ची काउंटर पर पर 1:30 बजे तक करीब 563 मरीजों की पर्ची काटी गयी. ओपीडी में मौजूद डॉक्टर अनवर जमील ने बताया कि भीषण गर्मियों की वजह से तापमान बढ़ गया है. जिसके कारण ज्यादातर मरीजों में बुखार, उल्टी, शरीर में दर्द, डायबिटीज, दस्त की शिकायत लेकर मरीज आ रहे हैं.

गर्भवती महिलाओं को हो रही काफी परेशानी

महिला मरीजों को इलाज कर रहीं ओपीडी में डॉक्टर अंजना प्रसाद ने बताया कि लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के कारण गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है. साथ ही प्रसव के दौरान विभिन्न परेशानी, पेट की बीमारी, शरीर में पानी की कमी, बुखार समेत गर्मी से होने वाली कई बीमारियों से ग्रसित मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं.

Also Read: बिहार में बन रहा विश्व का सबसे बड़ा विराट रामायण मंदिर, आज से शुरू होगा निर्माण कार्य
हीट वेव से बचने के लिए बरतें सावधानी

चिकित्सकों ने बताया कि जब भी घर से बाहर निकलें तो एक गिलास ठंडा पानी पीकर ही निकलें, खाली पेट घर से बाहर नहीं निकलें, अन्यथा लू लगने की संभावना अधिक बढ़ जाती है. भीषण गर्मी को देखते हुए दिन में कम से कम 10 से 15 गिलास पानी जरूर पीयें, तेज मिर्च मसालेदार एवं तले हुए व गरिष्ठ भोजन से परहेज़ करें. तेज धूप से बचाव करके ही घर से बाहर निकले, सिर और त्वचा को बचाएं. तथा आंखों को बचाने के लिए चश्मा लगायें एवं त्वचा पर सनस्क्रीन लोशन लगाएं. शरीर पर सूती वस्त्र पहनें, ठंड पानी से स्नान करें एवं सुबह जल्दी उठकर वॉक करें, ताकि शुद्ध और ताजी हवा शरीर को मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें