28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI: वेस्टइंडीज से तीनों फॉर्मेट में टक्कर के लिए टीम इंडिया तैयार, यहां देखें पूरा शेड्यूल

भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद वेस्टइंडीज का दौरा करेगी. वेस्टइंडीज के इस दौरे पर भारत और कैरेबियाई टीम के बीच क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कड़ी टक्कर होगी.

India Tour of West Indies: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार ने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया. वहीं अब भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद वेस्टइंडीज का दौरा करेगी. वेस्टइंडीज के इस दौरे पर भारत और कैरेबियाई टीम के बीच क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी20) में टक्कर होगी. टीम इंडिया के इस दौरे से पहले आज हम आपको इस सीरीज के पूरे शेड्यूल के बारे में बताएंगे.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीनों फॉर्मेट में होगी जंग

भारत के इस वेस्टइंडीज टूर पर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मुकाबला खेला जाएगा. इस सीरीज की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी. दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. जिसकी शुरुआत 12 जुलाई से होगी और यह 24 जुलाई तक चलेगी.

टेस्ट के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. इसकी शुरुआत 27 जुलाई से होगी और इसका आखिरी मुकाबला 1 अगस्त को खेला जाएगा.

वेस्टइंडीज दौरे का अंत टी20 सीरीज से होगा. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसकी शुरुआत 4 अगस्त से होगी और इसका आखिरी मुकाबला 13 अगस्त को खेला जाएगा.

भारत और वेस्टइंडजी टेस्ट सीरीज शेड्यूल

पहला मैच- 12 जुलाई से 16 जुलाई, विंडसर पार्क, डोमिनिका में. 

दूसरा मैच- 20 जुलाई से 24 जुलाई, सोमवार क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन

वनडे मैच का पूरा शेड्यूल

पहला मैच- 27 जुलाई, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में. 

दूसरा मैच- 29 जुलाई, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में.

तीसरा मैच- 1 अगस्त, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद में.

टी20 मैच का पूरा शेड्यूल

 पहला मैच- 4 अगस्त, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद में.

दूसरा मैच- 6 अगस्त, को- प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में. 

तीसरा मैच- 8 अगस्त, को- प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में. 

चौथा मैच- 12 अगस्त, को- सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड फ्लोरिडा में. 

पांचवां मैच- 13 अगस्त,सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, फ्लोरिडा में. 

Also Read: Ashes 2023: रोमांचक हुआ पहला टेस्ट, आखिरी दिन इंग्लैंड को चाहिए 7 विकेट तो ऑस्ट्रेलिया को बनाने हैं 174 रन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें