25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा में जोड़ना हमारा संकल्प : डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई

बीजेपी के महाजनसंपर्क अभियान को गति देने प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई रांची पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा में जोड़ना ही हमारा संकल्प है. वहीं, भाजपा सर्व स्पर्शी और सर्व समावेशी विकास के लिए समर्पित हैं.

Jharkhand News: बीजेपी के महाजनसंपर्क अभियान को गति देने के उद्देश्य से प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई रांची पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विशिष्ट जनों से मुलाकात कर मोदी सरकार की नौ वर्षों की उपलब्धियों से अवगत कराते हुए तीसरी बार मोदी सरकार केलिए समर्थन मांगा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा में जोड़ना ही हमारा संकल्प है. वहीं, पार्टी सर्व स्पर्शी और सर्व समावेशी विकास के लिए समर्पित है.

मोदी सरकार के नौ साल की उपलब्धियों पर चर्चा

डॉ वाजपेई ने मंगलवार को रांची महानगर के हातमा बस्ती निवासी पाहन जगलाल उरांव, पुरानी रांची में रिटायर्ड डीएसपी अतुल केरकेट्टा, हिंदपीढ़ी में पूर्व चेंबर अध्यक्ष अरुण बुधिया तथा गंगा नगर में व्यवसाई अमीर राय से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. इस दौरान मोदी सरकार के नौ साल की उपलब्धियों के पत्रक दिए एवं चर्चा की.

भारत प्रगति पथ पर बढ़ रहा आगे

डॉ वाजपेई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सर्व स्पर्शी एवं सर्व व्यापी विकास के लिए समर्पित है. कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत प्रगति के पथ पर तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है. देश के दलित, आदिवासी, वंचित समाज विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं. अंत्योदय को साकार किया जा रहा है. भारत में न सिर्फ सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाओं का विकास हो रहा, बल्कि देश की सीमाएं भी आज सुरक्षित हुई हैं. भारत अब आंखे झुकाकर नहीं, बल्कि आंख मिलाकर दुनिया से बातें करता है.

Also Read: झारखंड : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का बड़ा खुलासा, बोले- कार्यकाल से पहले ही गिर जाएगी हेमंत सरकार

केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनाने की अपील

उन्होंने कहा कि नौ साल में भारत का सांस्कृतिक गौरव लौटा है. आज दुनिया उम्मीदों के साथ भारत की ओर देखते हैं. विश्व में तिरंगे की ताकत को लोग महसूस कर रहे हैं. कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. तीव्र विकास के साथ भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए मोदी सरकार को तीसरी बार लाना जनता की आवाज है. हमें उसे बल देना है. इस मौके पर प्रदेश प्रभारी डॉ वाजपेई के साथ सांसद समीर उरांव, महानगर अध्यक्ष केके गुप्ता, राकेश भास्कर, महामंत्री वरुण साहू, बलराम सिंह उपस्थित रहे.

डॉ वाजपेई पहुंचे जगन्नाथपुर, महाप्रभु के खींचे रथ

संपर्क से समर्थन अभियान कार्यक्रम के बाद डॉ वाजपेई झारखंड के सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक जगन्नाथपुर मेला पहुंच कर भगवान के रथ पर सवार विग्रह का दर्शन किया एवं रथ भी खींचा. इस दौरान उन्होंने समस्त झारखंड वासियों के कल्याण की मंगल कामना करते हुए कहा कि झारखंड की संस्कृति यहां की धरोहर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें