बिहार में मॉनसून अब तक पूरे रफ्तार से सक्रिय नहीं हुआ है. पटना जिले में एक-दो जगहों को छोड़ कर अन्य सभी जगहों पर अभी भी लोग बारिश का ही इंतजार कर रहे हैं. मंगलवार को भी शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक 40.5 और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं, जिले में बारिश की बात करें, तो मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार पटना जिले में वर्ष 1991 से लेकर 2020 के दौरान जून में औसतन 162.2 एमएम बारिश हुई है और पूरे माह सात दिन तक बारिश होने का औसत रहा है. लेकिन, इस बार मॉनसून की बेरुखी लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों की मानें, तो पटना जिले के दुल्हिन बाजार में 24.3 एमएम और धनरुआ में 25 एमएम बारिश को छोड़ कर अन्य जगहों पर बारिश रिकॉर्ड नहीं किया गया है.
जिला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार एक से 20 जून तक सामान्य बारिश का औसत 86.6 एमएम रहा है. वहीं, इस साल अब तक मात्र 16.7 एमएम बारिश हुई है, जो सामान्य से 81 फीसदी कम है.
दूसरी तरफ पटना जिले में लगातार अधिकतम पारा 40 के पार जाने का रिकॉर्ड बन रहा है. बीते एक जून से अब तक लगभग सभी दिन शहर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहा है. वहीं दो बार पारा 44 डिग्री सेल्सियस के अधिक हो गया था.
Also Read: बिहार पुलिस में सिपाही के 21391 पदों पर होगी भर्ती, इस लिंक से करें ऑनलाइन आवेदन
वहीं मानसून को लेकर आइएमडी की तरफ से जारी चेतावनी के अनुसार राज्य के कुछ जिलों में बारिश के साथ वज्रपात और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आंधी चलने के आसार हैं. राज्य के पूर्वी हिस्से के एक-दो जिलों में मॉनसून सक्रिय है. शेष बिहार में आंधी-पानी की वजह से तापमान में औसतन दो से पांच डिग्री तक कमी आयी है. कुछ जगहों को छोड़ दें तो प्रदेश के अधिकतर हिस्से में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है