13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका में पीएम मोदी का गबरू फैन! प्रधानमंत्री के सम्मान में पहनी उनकी तस्वीरों वाली जैकेट

पीएम मोदी का जितना विराट व्यक्तित्व है, उतनी ही लंबी उनके चाहने वालों की लिस्ट है. पीएम मोदी के व्यक्तित्व की ही जादू है कि देश-दुनिया में उनके लाखों चाहने वाले हैं. इसी कड़ी में एक नाम भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक मिनेश सी पटेल का भी है. मिनेश ने अपनी जैकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर छपी हुई है.

दुनिया के सबसे कद्दावर नेताओं में एक नाम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी है. कई रेटिंग एजेंसियों की रिपोर्ट में पीएम मोदी दुनिया के सबसे पसंदीदा नेता भी रहे हैं. पीएम मोदी के व्यक्तित्व की ही जादू है कि देश-दुनिया में उनके लाखों चाहने वाले हैं. फिलहाल पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं. यूएस में भी एक से बढ़कर एक उनके चाहने वाले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक नाम भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक मिनेश सी पटेल का है. दरअसल मिनेश ने अपनी जैकेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर छपी हुई है. इस बारे में मिसेल का कहना है कि यह जैकेट उन्होंने साल 2015 में गुजरात दिवस के दौरान बनाया गया था. हमारे पास इनमें से 26 जैकेट हैं.

अमेरिकी पहुंचे पीएम मोदी
बता दें, अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर मंगलवार को पीएम मोदी न्यूयॉर्क पहुंचे. अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. पीएम मोदी यहां आज यानी बुधवार को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे और वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.पीएम मोदी के आगमन पर एयरपोर्ट में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों में गजब का उत्साह नजर आया. लोगों ने पीएम मोदी के समर्थन में नारे लगाये. वर्जीनिया के भारतीय मूल के शख्स क्यान पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर को हाथों में ले रखा था.

नंबर प्लेट पर लिखवा दिया पीएम मोदी का नाम
पीएम मोदी का जितना विराट व्यक्तित्व है, उतनी ही लंबी उनके चाहने वालों की लिस्ट है. इसी कड़ी में अमेरिका में उनके एक फैन ने अपनी अपनी गाड़ी का नंबर प्लेट को ही पीएम मोदी के नाम से दर्ज करा दिया. भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक का नाम राघवेंद्र हैं. उनकी कार का नंबर प्लेट NMODI के नाम से दर्ज है. राघवेंद्र का कहना है कि वो पीएम मोदी ता बहुत बड़ा प्रशंसक है.उन्होंने यह भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी मेरे लिए एक प्रेरणा हैं.

लंबी यात्रा कर पहुंचे उनके समर्थक
विदेशों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पसंद करने वालों की फेहरिस्त कितनी लंबी है इसका पता इसी बात से लग जाता है कि उनकी एक झलक पाने के लिए एक 69 वर्षीय हृदय रोग विशेषज्ञ और उनकी पत्नी मंगलवार को ओहायो से नौ घंटे की यात्रा कर न्यूयॉर्क पहुंचे. भारतीय मूल के डॉ. भोलानाथ रामा और उनकी पत्नी सुनीता रामा अपने हाथों में तिरंगा थामे पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे. भोलानाथ का कहना है कि ने कहा पीएम मोदी भारत के लिए सबसे अच्छे व्यक्ति हैं. वह देश की प्रगति के लिए सब कुछ कर रहे हैं.बता दें, पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए इस दंपति ने ओहायो से नौ घंटे की यात्रा की.

भाषा इनपुट से साभार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें