PM Modi in New York: पीएम मोदी इस समय अमेरिका दौरे पर है. वे कल न्यूयॉर्क पहुंचे. बता दें पीएम मोदी की यह यात्रा काफी लंबे समय से चर्चा में रही है. यहां वे जो और जिल बाइडेन के साथ मिलकर डिनर करने वाले हैं. केवल यहीं नहीं, पीएम मोदी भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों से मुलाकात भी करने वाले हैं. बता दें पीएम मोदी न्यूयॉर्क में लोटे न्यूयॉर्क पैलेस के मैडिसन एवेन्यू में रुके हैं. सेंट्रल पार्क से यह खास होटल 15 से 20 मिनट की दूरी पर स्थित है. साल 2014 और 2019 में भी पीएम मोदी इसी होटल में रुके थे. चलिए जानते हैं इस खास होटल से जुडी कुछ खास बातें.
-
होटल के वेबसाइट की माने तो लोटे न्यूयॉर्क पैलेस, न्यूयॉर्क का सबसे आइकोनिक और लैंडमार्क होटल है. यह अपने वहां ठहरने वालों को दो तरह के अनुभव प्रदान करता है. पहला पैलेस और दूसरा टावर.
-
इस खास बिल्डिंग का इतिहास साल 1882 तक जाता है जब हेनरी विलार्ड ने आर्किटेक्चरल फर्म मैककिम, मीड एंड व्हाइट को छह प्राइवेट ब्राउनस्टोन टाउनहाउस बनाने के लिए नियुक्त किया था. उस समय उन्हें विलार्ड हाउस के रूप में जाना जाता था.
-
इस बिल्डिंग की ऊंचाई कुल 563 फ़ीट है और यह एक 51 मंजिला इमारत है.
-
साल 1874 में, डेवलपर, हैरी हेम्सले ने विलार्ड हाउस की साइट पर एक 55 मंजिला होटल प्रस्तावित किया था, जिसे हेल्मस्ले पैलेस होटल कहा जाएगा.
-
साल 1981 में इसे हेम्सली पैलेस के नाम से खोला गया.
-
साल 1992 में, होटल ब्रुनेई के सुल्तान ने खरीद लिया था. वहीं, साल 2011 में इस होटल को नॉर्थवुड इन्वेस्टर्स को बेच दिया गया था.
-
दक्षिण कोरिया की लोटे होटल एंड रिसॉर्ट्स ने 2015 में लग्जरी होटल का अधिग्रहण किया और इसे अपना मौजूदा नाम दिया.
-
इस होटल में आलीशान सुविधाओं के साथ 800 से अधिक कमरे हैं. वहीं, रिपोर्ट्स की अगर माने तो इस होटल के लिए 48,000 रुपये से लेकर 12.15 लाख रुपये प्रति रात्रि के हिसाब से चुकाने पड़ते हैं.