22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैदराबाद में पुल के स्लैब में दबकर बिहार के आधा दर्जन मजदूर घायल, चार की हालत गंभीर

बिहार गुजरात के बाद अब तेलंगाना में निर्माणाधीन पुल के गिरने की खबर है. हैदराबाद में हुए इस बड़े पुल हादसा में 10 मजदूर और एक इंजीनियर के घायल होने की सूचना है. घायलों में करीब आधा दर्जन मजदूर बिहार के बताये जा रहे हैं.

पटना. बिहार गुजरात के बाद अब तेलंगाना में निर्माणाधीन पुल के गिरने की खबर है. हैदराबाद में हुए इस बड़े पुल हादसा में 10 मजदूर और एक इंजीनियर के घायल होने की सूचना है. घायलों में करीब आधा दर्जन मजदूर बिहार के बताये जा रहे हैं. पुलिस के अनुसार फ्लाईओवर का स्लैब गिरने से यह हादसा हुआ है. सभी घायलों को आनन-फानन में KIMS हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. फ्लाईओवर का स्लैब टूटकर के मामले को लेकर FIR दर्ज करायी गई है. LB नगर के एसएचओ अंजी रेड्डी ने बताया कि धारा 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है. हादसा क्यों और कैसे हुआ? इसकी जांच की जा रही है.

चार मजदूरों की स्थिति गंभीर

घटना के संबंध में बताया जाता है कि यह हादसा हैदराबाद के LB नगर-सागर रोड के पास हुआ है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना तड़के करीब तीन बजकर 10 मिनट पर हुई, जब रैंप के निर्माण के लिए स्लैब बिछाने के दौरान फ्लाईओवर के दो खंभों के बीच कंक्रीट डाली जा रही थी. तभी फ्लाईओवर का स्लैब अचानक गिर गया. इसमें बिहार के 6 मजदूरों सहित 10 लोग घयल हुए हैं. हादसे में एक इंजनीयर के भी घायल होने की सूचना है. उसका नाम गोपाल कृष्ण बताया जा रहा है. बिहार के रहने वाले घायल मजदूरों में पुनीत कुमार, शंकर कुमार, रवि कुमार और जितेन्द्र कुमार की हालत गंभीर बतायी जा रही है. एलबी नगर थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया. घायल मजदूर उत्तर प्रदेश और बिहार के रहनेवाले हैं.

बिहार और गुजरात में ढह चुका है पुल

पिछले दिनों ही बिहार और गुजरात में पुल गिरने की घटना हो चुकी है. इसी महीने बिहार के भागलपुर में गंगा नदी के ऊपर 1,717 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा पुल ढह गया था. साल 2014 में बिहार के सीएम निनीश कुमार ने ही इस पुल का शिलान्यास किया था. इस हादसे के बाद पुल निर्माण निगम से रिपोर्ट मांगी गई थी. इस घटना के अगले सप्ताह ही गुजरात के तापी जिले में मायापुर और देगामा गांव को जोड़ने वाली मंधोला नदी पर बना पुल टूट गया. इस पुल का निर्माण कार्य 2021 में शुरू हुआ था. इसे बनाने में कुल दो करोड़ रुपये खर्च हुए थे. पुल का 95 फीसदी का काम पूरा हो गया था, लेकिन निर्माण कार्य के पूरे होने से पहले ही पुल ढह गया. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें