21.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

G20 मीटिंगः पटना पहुंचने लगे विदेशी मेहमान, कल्चर इवेंट और वेलकम डिनर के साथ होगा कार्यक्रम की शुरुआत

g20 meeting 21 जून को जी-20 मीटिंग की शुरुआत राजधानी पटना के एक पॉश होटल में वेलकम डिनर और सांस्कृतिक परफॉर्मेंस के साथ होगा.

राजधानी पटना में लेबर एंगेजमेंट ग्रुप G20 की बैठक (Patna G20 Meeting) होने जा रही है. पटना में इसकी मेजबानी को लेकर खास तैयारियां की गई हैं. जी-20 मीटिंग को लेकर डेलिगेट्स पटना पहुंचने लगे हैं. राजधानी पटना पहुंचने पर इनका पारंपरागत तरीके से भव्य स्वागत किया गया. इधर, मीटिंग को लेकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था की भी चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.

सांस्कृतिक परफॉर्मेंस से होगा स्वागत

पटना आने वाले विदेशी मेहमानों का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया . जी-20 मीटिंग की शुरुआत राजधानी पटना के एक पॉश होटल में वेलकम डिनर और सांस्कृतिक परफॉर्मेंस के साथ होगा. बिहार के कालाकार की ओर से इसको लेकर विशेष तैयारी की गई है. सांस्कृतिक शो के क्रिएटिव डायरेक्टर सुबोध पोद्दार के अनुसार, दर्शक दूसरे दिन ज्ञान भवन में बिहार में लुप्त हो रहे ‘कठघोड़वा’ डांस को देखेंगे. इसके बाद विदेशी मेहमानों को ‘रसन चौकी’ की धुनों में डूबने का मौका मिलेगा.

150 कलाकार देंगे परफॉर्मेंस

20 बौद्ध भिक्षु मंत्रोच्चार करते हुए बापू सभागार में जी-20 मीटिंग के दूसरे दिन यानी 22 जून को विदेशी मेहमानों के बीच पहुंचेंगे. इसके बाद बिहार के कलाकार लोक नृत्य के माध्यम से ‘कजरी’ ‘मुखौटा’ (मुखौटा) डांस, ‘झरनी’ नृत्य, ‘छठ पूजा’ गीत और होली का प्रदर्शन करेंगे. इसके साथ ही ये लोग ग्रामीण बिहार की सुंदरता को भी पेश करेंगे. ज्ञान भवन में तीसरे दिन ‘रास लीला’ का आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें