अलीगढ़ः शादी में फेरे पड़ने से पहले ही दुल्हन पक्ष पर पड़ोसियों ने लाठियां बरसाई. घटना थाना लोधा क्षेत्र के जगतपुर की है. जहां चंदन सिंह की बेटी प्रीति कि मंगलवार को शादी थी. अकराबाद के गांव कटहरा आलमपुर से दूल्हा जगबीर सिंह बारात लेकर आया था. दबगों द्वारा लड़की पक्ष पर लठ्ठ बरसाने का वीडियो वायरल हो रहा है.
बारात चढ़त के बाद दुल्हन भांवर (फेरे) के लिए आई थी. इस दौरान डीजे पर डांस किया जा रहा था. बताया गया कि लड़की पक्ष और लड़का पक्ष शादी की रस्म में लगे थे. वहीं कुछ पड़ोसी शराब पार्टी कर रहे थे. डीजे के डांस पर शराब के नशे में धुत लोगों में कहासुनी हो गई. कहासुनी होने के बाद मारपीट हो गई और फिर लठ्मार होली की तरह डंडे बरसने लगे. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस लाठी-डंडों की बरसात में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. जिसमें लड़की पक्ष से चंदन सिंह, बेटा बलदेव, बेटी प्रीति बबीता घायल हैं.
दुल्हन के भाई बलदेव ने बताया कि बारातियों ने खाना खाया, पड़ोस के लोग लड़ने के लिए आ गए. बहन के फेरे पड़ने वाले थे. घर पर पूरा खानदान परिवार इकट्ठा हुआ था. हम बंजारे समाज के लोग हैं और पड़ोसी भी बंजारे समाज के हैं. शराब पीने के बाद हुई कहासुनी को लेकर मारने पीटने के लिए आ गए. जिसके चलते दुल्हन के फेरे भी नहीं पड़े. पीड़ित पक्ष दबंग पड़ोसियों के खिलाफ थाना लोधा में मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायती पत्र दिया है.
Also Read: अलीगढ़ में अराजकतत्वों ने तोड़ी देवी माता की मूर्ति, लोगों में आक्रोश, मामला दर्ज
घटना के बाद बाराती और रिश्तेदार अपने-अपने घर चले गए. सूचना पर थाना लोधा पुलिस ने लड़की पक्ष से घायल हुए लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नेहरा में उपचार के लिए भर्ती कराया है. दुल्हन के भाई बलदेव ने गांव के ही कई लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. थाना लोधा प्रभारी ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि लड़की पक्ष से आधा दर्जन लोग घायल है. लड़का पक्ष से रस्म के लिए कुछ लोग रुके हुए हैं. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
रिपोर्टः आलोक, अलीगढ़