21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी कार्यकर्ताओं की कार्यशाला को भोपाल से करेंगे संबोधित, यूपी से 500 से अधिक विस्तारक पहुंचेंगे MP

भूपेंद्र चौधरी ने अल्पकालिक विस्तारकों से संवाद करते हुए कहा कि यहां से प्रशिक्षित होकर आपको संगठन के महत्वपूर्ण कार्यों को सम्पादित करने के लिए अन्य प्रदेशों में महत्वपूर्ण सहयोगी के रूप में काम करना है. मेरा बूथ-सबसे मजबूत अभियान की सभी महत्वपूर्ण कड़ी है.

लखनऊ . भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने बुधवार को अल्पकालिक विस्तारकों ंकी कार्यशाला में संगठनात्मक प्रशिक्षण देकर बूथ प्रबंधन का मंत्र दिया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने पश्चिम क्षेत्र के अल्पकालिक विस्तारक कार्यशाला में मुरादाबाद तथा ब्रज क्षेत्र की कार्यशाला में बरेली में प्रशिक्षण दियाप्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कानपुर-बुन्देलखण्ड क्षेत्र की कार्यशाला को कानपुर तथा अवध क्षेत्र की कार्यशाला को भाजपा प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में सम्बोधित किया.प्रदेश महामंत्री (संगठन) ने गोरखपुर क्षेत्र की कार्यशाला में वर्चुअली प्रशिक्षण दिया.

‘‘ मेरा बूथ-सबसे मजबूत ‘‘ अभियान जीत का आधार

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से देश के लाखों बूथों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद करते हुए ‘‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत‘‘ अभियान का शुभारम्भ करेगें. अभियान के दौरान उत्तर प्रदेश के 500 से अधिक अल्पकालिक विस्तारक भोपाल पहुंचेंगे. उनका कहना था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है. गांव, गरीब, किसान की खुशहाली सरकार की योजनाओं केन्द्र में है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब गरीबों के घर, जल, राशन, दवाई, सुरक्षा व सम्मान के लिए सरकार की योजनाएं समर्पित है तथा देश का सामरिक, आर्थिक तथा सांस्कृतिक विकास भी सरकार की प्राथमिकता में है.

https://www.youtube.com/channel/UCGjc0SGC7I3vE9ngLbLsTLA
राष्ट्र निर्माण को विस्तार देने के लिए सभी इकाई बनें : धर्मपाल सिंह

प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कानपुर तथा लखनऊ में आयोजित कार्यशालाओं में प्रशिक्षण के दौरान कहा कि सभी अल्पकालिक विस्तारक 27 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता करेगें. ‘‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत‘‘ अभियान ही भाजपा की विजय रणनीति का केन्द्र बिन्दु है और सभी उस अभियान के केन्द्र बिन्दु हैं. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के बाद सभी अन्य प्रदेशों में पार्टी के अनुशासित कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हुए विभिन्न संगठनात्मक जिम्मेदारियों तथा ‘‘ मेरा बूथ-सबसे मजबूत‘‘ अभियान में सहायक के रूप मे कार्य करते हुए पार्टी की विजय का माध्यम बनेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण तथा वैभवशाली राष्ट्र निर्माण के प्रारम्भ हुए युग को विस्तार देने के लिए हम सभी को मजबूत ईकाई के रूप में कार्य करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें