नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) में एडमिशन के लिए पीजी और पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. एआइइइए (AIEEA) स्नातकोत्तर और अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षा (एआइसीइ जेआरएफ एसआरएफ पीएचडी) के लिए नौ जुलाई को परीक्षा होगी.
आइसीएआर की ओर से अखिल भारतीय कृषि प्रवेश परीक्षा (एआइइइए) 2023 का एडमिट कार्ड वेबसाइट icar.nta.nic.in पर जारी किया जायेगा. एडवांस सिटी इंटिमेशन और एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि जल्द जारी की जायेगी. आइसीएआर एआइइइए में सफल स्टूडेंट्स देश के 75 कृषि विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए पात्र होंगे, जिनमें 64 राज्य कृषि, पशु चिकित्सा, बागवानी और मत्स्य विश्वविद्यालय, चार आइसीएआर-डीम्ड विश्वविद्यालय, तीन केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय और कृषि संकाय वाले चार केंद्रीय विश्वविद्यालय शामिल हैं.