बिहार के बड़े शहरों में अब लोगों को प्रतिदिन आवागमन करने में सुविधा होगी. इसके लिए परिवहन निगम द्वारा सिटी बस चलाने की तैयारी की जा रही है. परिवहन विभाग की बैठक में इस मामले में चर्चा के बाद निर्णय लिया गया है कि नवंबर से सभी जिलों में सिटी बस का परिचालन शुरू किया जाये, ताकि उन इलाकों के लोगों को भी कम दूरी तय करने के लिए बस सेवा मिल सके. विभाग ने सभी जिलों से प्रस्ताव मांगा है कि कहां- कहां बस सेवा की शुरुआत की जाये. जिलों द्वारा जवाब मिलने के बाद आगे का कार्य किया जाएगा.
हर दिन सफर करने वालों को होगा लाभ
सभी जिलों में नगर सेवा बस की शुरुआत होने से ऑफिस, कॉलेज व स्कूल जाने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी. वर्तमान में नगर सेवा नहीं रहने से पटना को छोड़ राज्य के बाकी सभी जिलों के बड़े शहरों में लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों को ऑटो का इंतजार करना पड़ता है और उनके पास दूसरा कोई विकल्प नहीं होता है. इस कारण से लोग परेशान होते हैं. लेकिन नवंबर के बाद संभवतः उनकी यह समस्या दूर हो जाएगी.
इन जिलों से होगी शुरुआत
परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश की राजधानी पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, दरभंगा, गया, भोजपुर, सारण व बेगूसराय से इस बस सेवा को शुरु करने का निर्णय लिया गया है. यहां परिचालन शुरू होने के बाद दूसरे शहरों में भी सिटी बसों का परिचालन होगा.
Also Read: बिहार में ठनके की चपेट में आने से छह लोगों की मौत, जानिए कैसे करें बचाव