NIOS Class 10, 12 Result 2023: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) 2023 के 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे जल्द ही घोषित करेगा. रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट results.nios.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. संस्थान द्वारा इन नतीजों की तारीख का एलान नहीं किया गया है, लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में परिणाम इसी सप्ताह के दौरान घोषित किए जाने की सभावनाएं जताई जा रही है.
अप्रैल और मई माह में हुई थी परीक्षा
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग ने एनआईओएस 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन अप्रैल और मई माह में किया था. एनआईओएस कक्षा 10वीं और एनआईओएस कक्षा 12वीं की परीक्षा 6 अप्रैल से 8 मई तक चली थी. परीक्षा समाप्त होने के छह सप्ताह बाद परिणाम घोषित होने की उम्मीद थी, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड जल्द ही एनआईओएस बोर्ड परीक्षा परिणामों को जारी करेगा.
NIOS 10th 12th Results 2023: ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट
-
सबसे पहले results.nios.ac.in पर जाएं.
-
Examination Result Secondary & Senior Secondary के लिंक पर दिए गए Check रिजल्ट के टैप पर क्लिक करें.
-
रिजल्ट पेज खुलने पर अपना एनरोलमेंट नंबर व कैप्चा कोड डालें. सब्मिट करते ही रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा.
-
ऐसे विद्यार्थी जो अपने मार्क्स से असंतुष्ट होंगे, उन्हें रीचेकिंग कराने का विकल्प भी दिया जाएगा.ये विद्यार्थी अपने एनरोलमेंट नंबर की मदद से रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकेंगे.
NIOS क्या है
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ ओपन स्कूलिंग (NIOS) भारत का एकमात्र मंच है जहां ऐसें छात्र एडमिशन लेते हैं जो शिक्षा निजी मोड में पूरी करना चाहते हैं. NIOS बोर्ड के माध्यम से छात्र अपनी शिक्षा पूरी कर बाकी शिक्षा बोर्ड के छात्रों की तरह अपनी आगे की पढाई कर सकते है और अपना करियर बना सकते है. NIOS बोर्ड, मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) द्वारा शुरू किया गया था, जिसका लक्ष्य समाज के ग्रामीण या पिछड़े वर्ग के बच्चो व युवाओं को शिक्षा प्रदान करना था जो स्कूलों के बिना ही सीख और पढ़ सकते हैं.