13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग में सीपीएस सिद्धू- कान्हूं विद्यापीठ और छात्रावास की रखी आधारशिला, सांसद विधायक सहित कई लोग हुए शामिल

हजारीबाग के सीतागढ़ा गौशाला परिसर में 2000 बच्चों का सीबीएसई बोर्ड आधारित यह स्कूल होगा. जहां 1000 बच्चों का आवासीय व्यवस्था उपलब्ध रहेगा.

हजारीबाग के सदर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब बच्चों को सीबीएससी बोर्ड आधारित गुणवत्त शिक्षा भारतीय संस्कृति एवं परंपरा के अनुरूप स्कूल छात्रावास उपलब्ध होगा. संस्था कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी एवं सिद्धू- कान्हू सेवा संस्थान, हजारीबाग द्वारा बुधवार को सीतागढ़ा गौशाला में सीपीएस सिद्धू- कान्हूं विद्यापीठ एवं छात्रावास का भूमि पूजन किया गया. हजारीबाग के सीतागढ़ा गौशाला परिसर में 2000 बच्चों का सीबीएसई बोर्ड आधारित यह स्कूल होगा. जहां 1000 बच्चों का आवासीय व्यवस्था उपलब्ध रहेगा. आवासीय परिसर में भारतीय संस्कृति और सभ्यता भारतीय प्राचीन गुरुकुल की संपूर्ण झलक दिखेगी.

22 एकड़ भूखंड में प्रकृति की खूबसूरत वादियों के बीच यह विद्यालय अपने आप में अनोखा और उत्कृष्ट हैं. अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर सुखदेव दास, अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा, कोडरमा, रामदत्त चक्रधर, अ.भा. सह सरकार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विशिष्ट अतिथि के रूप में रमेश कुमार सरावगी, अध्यक्ष, कलकत्ता पिंजरापोल सोसाइटी पवन कुमार टिबडेवाला महामंत्री, राजसभा सांसद प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश आदित्य साहू सांसद जयंत सिन्हा विधायक मनीष जयसवाल पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव कलकत्ता पिंजरापोल सोसायटी श्रद्धानंद सिंह सचिव, हजारीबाग गौशाला और शिवसेवक सिंह अध्यक्ष, सिद्धू- कान्हू सेवा संस्थान ने संयुक्त रूप से उक्त विद्यालय एवं छात्रावास के शिलान्यास समारोह में उपस्थित थे.

विद्यापीठ शिलान्यास खुल कर दिए दान सिद्धू कानू विद्यापीठ एवं छात्रावास की शिलान्यास समारोह में राजनीतिक एवं गैर राजनीतिक, सामाजिक सरोकार के लोगों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की समारोह में सबसे पहले राज्यसभा सांसद आदित्य साहू एवं दीपक प्रकाश ने 50 – 50 लाख राज्यसभा मद से देने की घोषणा की. सदर विधायक मनीष जायसवाल ने एक करोड़ विधायक मद से सांसद जयंत सिन्हा ने 50 लाख देने की घोषणा की. गौशाला के पूर्व सचिव चंद्रप्रकाश जैन ने 10 लाख, कृष्णा अग्रवाल 10 लाख, हर्ष अजमेरा ने 21 लाख, गौशाला सचिव सह आयोजन प्रमुख श्रद्धानंद सिंह ने अपने पिता काली प्रसाद और मां केतकी देवी की ओर से एक करोड़ रुपए और ओम प्रकाश गुप्ता ने पांच लाख देने की घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें